Betul News: हुडदंग करने से मना करने पर सुरक्षा प्रहरी की ले ली जान, पुलिस ने 4 ड्राइवर, कंडेक्टर को किया गिरफ्तार

By
Last updated:
Betul News: हुडदंग करने से मना करने पर सुरक्षा प्रहरी की ले ली जान, पुलिस ने 4 ड्राइवर, कंडेक्टर को किया गिरफ्तार
Betul News: हुडदंग करने से मना करने पर सुरक्षा प्रहरी की ले ली जान, पुलिस ने 4 ड्राइवर, कंडेक्टर को किया गिरफ्तार

Betul News: सारणी पुलिस ने सुरक्षा प्रहरी की हत्या के मामले में चार आरोपी ड्राइवर-कंडक्टर को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा प्रहरी की हत्या हुडदंग करने से मना करने पर हुए विवाद में की गई थी।

आरोपियों ने सुरक्षा प्रहरी चंदन मोदी के साथ हाथ मुक्कों और लात से मारपीट की और घसीटते हुए तौल कांटे के पीछे ले गए। वहां घातक हथियार से चोट पहुंचा कर जंगल में घसीटते हुए ले गए।

वहां भी मारपीट की और अधमरा होने पर नाले के पानी में डूबाकर हत्या कर दी और वहाँ से भाग गये। पुलिस ने इस मामले में सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। (Betul News)

मामले का खुलासा करते हुए सारणी पुलिस ने बताया कि 3 जनवरी को सुबह सूचना प्राप्त हुई कि चंदन पिता दीपक मोदी निवासी हास्पिटल के पीछे शिव मंदिर पाथाखेड़ा का सतपुड़ा तौल कांटे पर सुरक्षा प्रहरी है। वह तौल कांटे पर रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक ड्यूटी गया था। वह सुबह 06.30 बजे तक ड्यूटी कर घर वापस नहीं आया है।

सूचना पर पुलिस एवं परिजन मौके पर पहुँचे। मौके पर आस पास तलाश करने पर सुरक्षा कर्मी चंदन मोदी का शव सतपुड़ा तौल कांटे से करीबन 150 मीटर दूर नाले पर मिला। मौके पर झगड़े व घसीटने के निशान एवं परिस्थिति को देखते हुये मामला हत्या का होना प्रतीत हुआ। इस पर मौके पर वरिष्ट अधिकारियों को सूचना कर एफएसएल पार्टी को तलब किया गया। (Betul News)

घटना स्थल का मुआयना कर मौके पर साक्ष्यों के आधार पर एवं घटना स्थल पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी रोशन जैन के मार्गदर्शन में थाना सारणी, चौकी पाथाखेड़ा, थाना चोपना के अधिकारी एवं कर्मचारी की टीम गठित की गई।

हत्या के अज्ञात आरोपी की पतारसी एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य व तकनीकि साक्ष्य के आधार पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि घटना स्थल पर कोयले से भरे खड़े ट्रक के ड्रायवरों व क्लीनरों द्वारा दिनांक 02.01.2024 को दोपहर से पार्टी की जा रही थी। जिनके द्वारा घटना घटित करने की सम्भावना होने से ड्रायवरों व क्लीनरों से पूछताछ की गई। इनमें से सुरेश बामनकर, शुभम बामनकर, रितिक इवने और रवि धुर्वे रात से ही घर पर व उनके ट्रकों पर मौजूद नहीं थे। (Betul News)

इन पर पूर्ण संदेह होने पर गठित टीम द्वारा दिनांक 04.01.2024 को जगह-जगह दबिश दी जाकर सुरेश बामनकर, शुभम बामनकर, रितिक इवने और रवि धुर्वे को शोभापुर खदान के जंगल में से मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गय।

पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 02.01.2024 को दोपहर से हम व हमारे साथी ड्रायवर व क्लिनर सतपुड़ा तौल कांटे के पीछे पार्टी कर रहे थे। पार्टी के बाद 9.30 बजे हम लोगों के अलावा हमारे बाकी साथी अपने घर चले गये।

तौल कांटे के पास खड़े ट्रक में ड्रायवर सुरेश बामनकर, क्लिनर शुभम बामनकर, क्लिनर रितिक इवने व क्लिनर रवि धुर्वे ट्रक पर मौजूद थे। इसी दौरान रात्रि लगभग 10.30 बजे मृतक चंदन मोदी (सुरक्षा प्रहरी) तौल कांटे पर अपनी ड्यूटी पर आया जिसने इन लोगों को हुड़दंग करने के लिये मना किया व जाने के लिये बोला। इसी बात पर विवाद हो गया। (Betul News)

इसी बात पर आरोपी सुरेश पिता काशीनाथ बामनकर, शुभम पिता काशीनाथ बामनकर, रितिक पिता नंदकिशोर इवने तीनों निवासी हालेज कालोनी शोभापुर और रवि धुर्वे पिता तकेसिंह धुर्वे निवासी कतिया कोयलारी ने मिलकर मृतक चंदन मोदी के साथ हाथ मुक्को, लात से मारपीट कर घसीटते तौल कांटे के पीछे ले गये।

वहाँ घातक हथियार से चोट पहुँचाकर जंगल में घसीटते हुये मारपीट करते हुये अधमरा होने पर नाले के पानी में डुबा कर हत्या कर दी और वहाँ से भाग गये। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त घातक हथियार लोहे की टामी व अन्य समाग्री जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें न्यायालय पेश किया जाएगा। (Betul News)

अंधे कत्ल को सुलझाने में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी रोशन जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अरविंद कुमरे, चौकी प्रभारी दिलीप यादव, थाना चोपना प्रभारी छत्रपाल सिंह धुर्वे व चौकी व थाना सारणी का स्टाफ की महत्वपुर्ण भूमिका रही । (Betul News)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News