Betul News : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के पीएमश्री जेएच कॉलेज में 1.44 करोड़ रूपये का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। यह घोटाला गांव की बेटी योजना के तहत हुआ है। इस योजना की राशि पात्र छात्राओं के खाते में न पहुँचकर फर्जी खाते में ट्रांसफर की गयी है। इस मामले में जांच हो रही है। जांच में कई नाम भी उजागर हुए है।
1.44 करोड़ का मामला हुआ उजागर
कॉलेज में ऑडिट टीम ने जुलाई 2019 से सितंबर 2024 तक का ऑडिट किया। इसमें यह खुलासा हुआ कि 95 से 98 खातों में 1 करोड़, 44 लाख, 65 हजार रुपये की राशि अवैध तरीके से ट्रांसफर की गई थी, जबकि यह राशि छात्राओं को दी जानी थी। इस फर्जीवाड़े के कारण योग्य छात्राएं योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर पाई। जब यह गड़बड़ी सामने आई, तो ऑडिटर ने उच्च शिक्षा विभाग के कमिश्नर और महालेखाकार को पत्र भेजा। इसके बाद महालेखाकार ने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को मामले की जांच करने के लिए पत्र लिखा।
फार्म वाले कमरे को किया सील
जांच के लिए कॉलेज में टीम भेजी गई इस पर कलेक्टर ने ट्रेजरी ऑफिसर अरुण वर्मा समेत पांच सदस्यीय टीम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। सोमवार को यह टीम कॉलेज पहुंची और जांच-पड़ताल की। सूत्रों के अनुसार, टीम ने भी फर्जीवाड़े को सत्यापित किया। इस गड़बड़ी के सामने आने पर उच्च शिक्षा विभाग के कमिश्नर के निर्देश पर कॉलेज के चार कमरों को सील कर दिया गया था, जिनमें “गांव की बेटी योजना” के फार्म रखे गए थे।
बैतूल गंज टीआई ने इन लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR
बैतूल गंज टीआई अरविंद कुमरे ने देर रात प्राचार्य विजेता चौरे की शिकायत पर कंप्यूटर ऑपरेटर दीपेश लिपिक सहायक ग्रेड 2 प्रकाश बंजारे और रिंकू पाटिल के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 409, 471,120 बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है। अभी इस मामले में जांच शुरू है जल्द ही इसमें और भी खुलासा होंगा।
खास खबरे
- Rumion के तोते उड़ा देंगी New Maruti XL7, नए इंजन के साथ फीचर्स भी होंगे जबरदस्त
- Oppo को उलझन में डालने आ गया Realme का शानदार स्मार्टफोन, 6000mAh की बैटरी के साथ तगड़ा प्रोसेसर, देखे कीमत
- Honda Activa 2025 : नए अवतार में मार्केट में पेश हुई Honda Activa, गजब के फीचर्स के साथ इंजन भी लाजवाब
- 26kmpl शानदार माइलेज से Creta की मस्ती भुला देंगी नई Maruti Swift, नए स्मार्ट फीचर्स के साथ लुक भी है जबरदस्त
- MP Weather : मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच होंगी बारिश, जाने मौसम का हाल