Betul News: आंगनवाड़ी का दूध पाउडर नाले में फेंका, लगा कुत्तों का जमावड़ा

By
Last updated:


▪️ मनोहर अग्रवाल, खेडी सावलीगढ़

Betul News: महिला बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक पोषक तत्व युक्त दवाइयां, दूध पाउडर भी दिया जाता है।लेकिन वह बच्चों के लिए भेजा गया पोषण युक्त दूध पाउडर बच्चों तक पहुंचा या नहीं, लेकिन किसी अज्ञात ने दो बोरियों में भरे दूध पाउडर के पैकेट नाले में फेंक दिए। खेडी परतवाड़ा मार्ग पर नाले में पड़ी इन बोरियों को कुत्तों ने फाड़कर पैकेट निकाल लिए और मीठे लगने के कारण वे मजे से दूध पाउडर का आनंद ले रहे है, लेकिन सरकारी तंत्र की लापरवाही उजागर करता यह दृश्य जिसने भी देखा उसने इस कृत्य की निंदा की और शासन से ऐसे निक्कमे कर्मचारी का पता लगाकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

ज्ञात रहे इससे पूर्व भी दूध पाउडर के पैकेट फेंकने की घटना हो चुकी है, लेकिन नाले में फेंकने वाला नहीं पकड़ाया। सूक्ष्मता से जांच की जाएगी तो यह निक्कमापन करने वाला अवश्य पकड़ में आ सकता है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News