Betul News: टायर फटने पर भी कई किलोमीटर तक डिस्क पर दौड़ाते रहे गोवंश से भरा ट्रक, फिर छोड़कर भागे, देखें वीडियो

By
On:

◾70 किमी पीछा कर पकड़ा गोवंश से भरा ट्रक, दम घुटने से 19 की मौत, 24 को पहुंचाया गोशाला

Betul News: टायर फटने पर भी कई किलोमीटर तक डिस्क पर दौड़ाते रहे गोवंश से भरा ट्रक, फिर छोड़कर भागे, देखें वीडियो
Betul News: टायर फटने पर भी कई किलोमीटर तक डिस्क पर दौड़ाते रहे गोवंश से भरा ट्रक, फिर छोड़कर भागे, देखें वीडियो

Betul News: (बैतूल)। मध्यप्रदेश में बैतूल जिले से होकर गोवंश की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे ही एक मामले में राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने 70 किलोमीटर दूर तक पीछा कर गोवंश से भरे एक आयशर ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसमें 43 गोवंश भरे थे। जिनमें से दम घुटने से 19 की मौत हो चुकी थी।

राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में गौरक्षा का अभियान चलाया जा रहा है।

आज रात्रि करीब 2 बजे गोवंश की तस्करी की सूचना मुखबिर से मिली थी। इस पर संगठन के पदाधिकारी तस्करों को पकड़ने के लिए रात्रि 3 बजे से सक्रिय हो गए थे। पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना कर गाड़ी को पकड़ने की योजना बनाई गई।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि एक लाल कलर की आईसर गाड़ी में गोवंश को क्रूरतापूर्वक चारों ओर से पैक किया गया था। उसमें गोवंश के पैर एवं मुँह को बांध कर महाराष्ट्र कत्लखाने बैतूल की और से ले जाया जा रहा था।

यहां देखें वीडियो (Betul News)…

तहसील गौ रक्षा प्रमुख आशीष यादव ने बताया कि गाड़ी को पकड़ने के लिए आठनेर रोड पर रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन, गौ तस्कर गाड़ी को तेजी से आठनेर की और भगाने लगे।

गाड़ी की सूचना आठनेर पुलिस टीआई राजन उईके दी और आठनेर नगर में पुलिस की आड़ी कर गाड़ी पकड़ने की कोशिश की। इसके बाद तस्कर ने गाड़ी को उलटे साईड से महाराष्ट्र की ओर भगाने लगे।

Betul News: टायर फटने पर भी कई किलोमीटर तक डिस्क पर दौड़ाते रहे गोवंश से भरा ट्रक, फिर छोड़कर भागे, देखें वीडियो
Betul News: टायर फटने पर भी कई किलोमीटर तक डिस्क पर दौड़ाते रहे गोवंश से भरा ट्रक, फिर छोड़कर भागे, देखें वीडियो

प्रखंड अध्यक्ष स्वप्निल छोटू पवाँर ने बताया कि आइसर ट्रक क्रमांक MH40CM3388 का पीछा आठनेर पुलिस एवं राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित गेहूंबारसा तक किया। आठनेर के पास आईसर गाड़ी का अगला टायर फट गया था।

इसके बावजूद तस्करों ने पुलिस एवं संगठन को चकमा देने के लिए गाड़ी को तेज़ी से डिक्स पर भगाकर गेहूंबारसा के पास तक ले गए। वहां चलती गाड़ी से कूद कर तीन आरोपी फरार हो गए और गाड़ी नाले में करवट हो कर पलट गई।

Betul News: टायर फटने पर भी कई किलोमीटर तक डिस्क पर दौड़ाते रहे गोवंश से भरा ट्रक, फिर छोड़कर भागे, देखें वीडियो
Betul News: टायर फटने पर भी कई किलोमीटर तक डिस्क पर दौड़ाते रहे गोवंश से भरा ट्रक, फिर छोड़कर भागे, देखें वीडियो

प्रखंड उपाध्यक्ष राजा कुंभारे ने बताया कि आईसर गाड़ी में क्रूरतापूर्वक 43 नग गोवंश भरे हुए थे। जिसमें से जीवित 24 हैं वहीं 19 नग गोवंश की मौत हो गई। जीवित गोवंश को सुरक्षित गौ शाला पहुँचाया गया। मृत गोवंश को दफनाया गया।

मासोद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि गाड़ी पकड़ने में आठनेर पुलिस की अहम भूमिका रही। इस पूरे अभियान में आठनेर टीई राजन उईके, एएसआई दिनेश धुर्वे, आरक्षक होशयार जाट, किशोर साहू, सुभाष मडलोई तथा संगठन से विभाग उपाध्यक्ष रूपराव भट्टकरे, जिला युवा महामंत्री विजय प्रजाति, मासोद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप साहू, गोविंद साहू, नरेंद्र सोनी की मुख्य भूमिका रही।

Betul News: टायर फटने पर भी कई किलोमीटर तक डिस्क पर दौड़ाते रहे गोवंश से भरा ट्रक, फिर छोड़कर भागे, देखें वीडियो
Betul News: टायर फटने पर भी कई किलोमीटर तक डिस्क पर दौड़ाते रहे गोवंश से भरा ट्रक, फिर छोड़कर भागे, देखें वीडियो

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News