Betul News: जनता के बीच हमेशा लोकप्रिय रहे, पूर्व विधायक एवं समाज सेवी स्व.विनोद डागा कि द्वितीय पुण्य तिथि पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें अश्रुपूरित श्रधांजलि अर्पित की गई। बैतूल शहर के जहां सभी 33 वार्डों में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें नागरिकों ने पुष्प अर्पित किये वहीं 40 ग्रामों में भी ग्रामीणों ने कार्यक्रम आयोजित कर अपने चहेते नेता को याद कर नमन किया। इस अवसर पर डागा हाउस में आयोजित कार्यक्रम में डागा परिवार द्वारा डागा फाउंडेशन के माध्यम से दिव्यांगजनो को इलेक्ट्रॉनिक ट्रायसाइकिल भेंट की गई।
कार्यक्रम के दौरान श्री डागा की धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला डागा, सुपुत्र बैतूल विधायक निलय विनोद डागा, पुत्र वधु श्रीमती दीपाली निलय डागा, पौत्री सुश्री मोक्षा, एवं सुश्री दिवा डागा ने स्व.विनोद डागा के छाया चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। गौरतलब है कि इस मौके श्री डागा के छाया चित्र के समीप कुल 73 दीप प्रज्ज्वलित किये गए थे। क्योंकि यदि विनोद डागा आज हमारे बीच होते तो 73 वर्ष के हो जाते। कार्यक्रम में स्व.श्री डागा के परम मित्र भी विशेष रूप से उपस्तिथ हुए, उन्होंने भरे मन और नम आंखों से अपने परम मित्र को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बड़ी संख्या में पहुंचे करीबी
पूर्व विधायक, समाज सेवी एवं हसमुख, मिलनसार रहे स्व. विनोद डागा को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में डागा परिवार के शुभचिंतक, रिश्तेदार, और करीबी डागा हाउस पहुंचे थे। सर्वप्रथम परिवार के सदस्यों ने स्व. डागा के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की इसके पश्चात डागा हाउस में उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करने वालों का तांता लग गया। बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग एवं युवाओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर विशेष तौर पर उनके छाया चित्र के समीप 73 दीप प्रज्ज्वलित किये गए, क्योंकि आज यदि श्री डागा हमारे बीच रहते तो अपनी उम्र के 73 वर्ष पूर्ण कर चुके होते। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हर वो चेहरा गमगीन था जो उनका अक्स अपने मन मे लिए हुए उन्हें पुष्प अर्पित कर रहा था।
बीते हुए पलों को परम मित्रों ने किया साझा
स्व.विनोद डागा की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में डागा के वे सभी परम मित्र मौजूद थे, जिनके साथ स्व. विनोद डागा के बचपन से लेकर उनके देवलोक गमन तक का समय बीता था। कार्यक्रम में मित्र हसन सर, डॉ सतीश खंडेलवाल, डॉ राजेन्द्र देशमुख, राजा सिंह किलेदार सहित करीबी इंदर करण मरोठी, श्रीवास्तव, दयाल हारोडे, राजेश मेहता, राजकुमार बोथरा, डॉ दुबे, कोलगांव, सहित अन्य ग्रामों के करीबी मित्र उपस्तिथ थे। जिन्होंने नम आंखों से अपने मित्र को श्रद्धांजलि देकर उनके साथ बिताए पलों को साझा किया।
एक ऐसी क्षति जिसकी पूर्ति नहीं हो सकती: डॉ सतीश खंडेलवाल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्व.विनोद डागा के मित्र डॉ सतीश खंडेलवाल ने अपने भावुक उद्बोधन में कहा कि, ऐसा कभी नहीं हुआ कि मेरे छोटे भाई और मित्र विनोद डागा बैतूल में रहें और अपनी मित्र मंडली से ना मिले, वो पल याद कर आज भी मन भर आता है। उनका अनायास हमारे बीच से चले जाना, देश , प्रदेश सहित जिले के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि, इस दिव्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे और परिजनों को दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ट्रायसिकल लेकर अभिभूत हुए दिव्यांगजन
स्व.विनोद डागा की द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर परिजनों द्वारा श्री डागा की स्मृति में 11 दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रॉनिक ट्रायसाइकिल भेंट की गई। विधायक निलय डागा ने स्व.श्री डागा के साथ में सभी मित्रों के हस्ते दिव्यांगजनो को ट्रायसाइकिल भेंट कराई। बारी बारी से सभी दोस्तों ने सबसे पहले दिव्यांग जनों का तिलक कर फूल माला से स्वागत किया। इस मौके पर दिव्यांगजनों का कहना था कि अक्सर उन्हें चलने फिरने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब वे बिना किसी मुसीबत, परेशानी के कहीं भी आसानी से आ जा सकेंगे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जन समुदाय ने 2 मिनट का मौन रखकर स्व.विनोद डागा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद डागा परिवार के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया।