▪️ नवील वर्मा, शाहपुर (Betul News)
मध्य प्रदेश के बैतूल में जिला मुख्यालय पर युवा भाजपा नेता सहित दो लोगों ने आत्महत्या कर ली। इसी तरह शाहपुर थाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। वहीं एक ग्रामीण की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस द्वारा इन मामलों में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर निवासी युवा भाजपा नेता लेखचंद यादव ने अज्ञात कारणों के चलते घर में ही रविवार की शाम को फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यादव ने यह कदम क्यों उठाया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खंजनपुर मालवीय वार्ड की पूर्व पार्षद दुर्गा उईके के बेटे कृष्णा उइके ने भी रविवार की शाम को घर में ही फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस दोनों घटनाओं की जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही आत्महत्या का कारण सामने आ सकेगा। (Betul News)
- Also Read: Yamaha RX100: बड़े इंजन के साथ फिर आ रही Yamaha RX100, कंपनी कर रही नए अवतार में लाने की तैयारी
शाहपुर ब्लॉक के ग्राम छितरीबड़ में अज्ञात कारणों से एक ग्रामीण ने फांसी लगा ली। जानकारी के अनुसार मुकेश मर्सकोले पिता राधे मर्सकोले उम्र 50 वर्ष ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
उधर शाहपुर बरेठा निवासी तेजीलाल उइके पिता छतन उइके उम्र 45 वर्ष खेत में पानी देने गया था। बताया जा रहा है कि वह पांव धोने के लिए नदी के पास गया था। इसी बीच पांव फिसलने से नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना कल रात 8 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में लाकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। (Betul News)