▪️ नवील वर्मा, शाहपुर
बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी भौंरा के अंतर्गत तवा नदी में एक युवक की लाश मिली है। ग्रामीणों से इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। शव को पोस्टमार्टम करने के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। युवक की मौत कैसे हुई, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुसमरी में आज बुधवार सुबह ग्रामीणों को तवा नदी में एक युवक का शव नजर आया। युवक की पहचान श्रीपाल उइके पिता जिरतू उइके उम्र 25 वर्ष निवासी कुसमरी के रूप में हुई। तवा नदी में तैरती हुई लाश मिलने की ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। शव को नदी से निकलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक किसी हादसे का शिकार होकर नदी में गिरा या उसके साथ कोई घटना हुई अथवा खुद ही नदी में कूदा, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।