Betul News : अंतिम संस्कार में शामिल होने ताप्ती घाट गए 15 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

By
On:

Betul News : अंतिम संस्कार में शामिल होने ताप्ती घाट गए 15 वर्षीय बालक की डूबने से मौत▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul News : बैतूल जिले के ताप्ती घाट खेड़ी पर सोमवार दोपहर में नदी में डूबने से एक 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बालक के शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैतूल के कालापाठा क्षेत्र का निवासी 15 वर्षीय बालक मोनीष पिता शैलेंद्र सिंह राजपूत किसी अंतिम संस्कार में शामिल होने ताप्ती घाट आया था। इस दौरान ताप्ती नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की खबर डायल 100 को मिलने के बाद थाना झल्लार से एएसआई विजेश रघुवंशी और नरेंद्र शाह ने मौके पर पहुँच कर एसडीईआरएफ की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद गहरे पानी से शव बाहर निकाला। घटना की खबर परिजनों को लगने के बाद वे भी घटना स्थल पर पहुँच गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं

ताप्ती घाट पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। धार्मिक के चलते विभिन्न अनुष्ठानों के लिए बड़ी संख्या में यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। साथ ही अंतिम संस्कार के लिए भी आसपास के गांवों के साथ ही दूर-दूर से लोग आते हैं। इन सबके बावजूद नदी पर कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। यहां तक कि कोई संकेत बोर्ड तक नहीं है और नही कोई तैराक रहता है। यही कारण है कि यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। इनमें कई लोगों की जान भी चली जाती हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News