Betul News : हाटकेश्वर महादेव की विधि विधान से हुई स्थापना, महाआरती के बाद हुआ भंडारा

▪️ लोकेश वर्मा, मलकापुर
बैतूल जिला मुख्यालय के समीप ग्राम ढोंडवाड़ा के नवनिर्मित हाटकेश्वर महादेव मंदिर (Hatkeshwar Mahadev Temple) में कलश स्थापना के साथ ही भोलेनाथ के शिवलिंग समेत शिव परिवार की स्थापना वैदिक विधि विधान से की गई। स्थापना समारोह का समापन हवन, महाआरती एवं भंडारे के साथ संपन्न हुआ। इस मंदिर का नामकरण पं. प्रदीप मिश्रा (Pt. Pradeep Mishra) द्वारा किया गया था।

पंडित राम शुक्ला के पांडित्य में संपन्न हुए दो दिवसीय अनुष्ठान में शोभायात्रा के पश्चात, वेदी पूजन, मूर्तियों का अन्नाधिवास, घृताधिवास पूजन, जलाधिवास, फलाधिवास, वनस्पतिधिवास, शैयाधिवास के पश्चात सहस्त्रधारा अभिषेक एवं हवन के साथ स्थापना एवं महा आरती संपन्न हुई।

स्थापना के पश्चात हुए हवन में मंत्रोच्चार के साथ पंडित राम शुक्ला ने ग्राम वासियों से आहुति दिलवाई। तत्पश्चात आयोजित हुए विशाल भंडारे में सर्वप्रथम कन्या पूजन कर हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। हाटकेश्वर महादेव की स्थापना महोत्सव का दो दिवसीय धार्मिक आयोजन बड़ी श्रद्धा और उत्साह के बीच संपन्न हुआ। ग्राम की महिलाओं एवं पुरुषों ने लोक भजनों के माध्यम से नाच गाकर महादेव को खूब रिझाया।

ज्ञात हो ग्राम में पहला शिव मंदिर जन सहयोग से नवनिर्मित किया गया है। जिसमें सुनील तरकसवार द्वारा भोलेनाथ का शिवलिंग एवं सीमांत पांडे द्वारा शिव परिवार की मूर्ति भेंट की गई है। समापन पर हाटकेश्वर महादेव समिति के सुरेंद्र धोटे, अरुण पंडाग्रे, उमेश धोटे, शुभम खडसे, राजेश पंडाग्रे, गौरव साबले, अनिल धोटे, गणेश दवडे आदि ने सभी सहयोगियों एवं कार्यक्रम में पधारे शिव भक्तों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

https://www.betulupdate.com/41507/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News