Betul News : समीक्षा बैठक में पीडब्ल्यूडी के ईई ने नहीं दिया संतोषजनक जवाब, कलेक्टर ने जताई नाराजगी, शोकॉज नोटिस देने के निर्देश

बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने शुक्रवार को जिले में संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनका जनप्रतिनिधियों से उद्घाटन करवाया जाएं।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में अनावश्यक विलंब करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा भी मौजूद थे। कलेक्टर ने स्वास्थ्य, शिक्षा, उच्च शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, हाउसिंग बोर्ड, महिला बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा केन्द्र एवं अन्य विभागों के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की कार्यवार समीक्षा की।

स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में विलंब होने एवं विलंब के कारणों पर संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री पर नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में निर्माण कार्यों से संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

जनसंवाद कार्यक्रम में एसपी ने दिए कार्यवाही के निर्देश

▪️ नवील वर्मा, शाहपुर
शुक्रवार को शाहपुर नगर परिषद प्रांगण में पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा आमजनों की समस्या का निराकरण करने के लिए शिकायत निवारण शिविर एवं जनसंवाद का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 45 शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया। जिसमें शाहपुर में पार्किंग व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए एवं शाहपुर बस्ती में भारी वाहन प्रवेश को लेकर भी निर्देश दिए गए।

लेन देन से संबंधित मामले में बैंक को एवं अन्य पक्ष को उचित निर्देश देकर मामले का निराकरण किया गया। हाईवे एवं स्कूल मैदान पर शराब पीने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए एवं ढाबों की चेकिंग कर अवैध शराब एवं ढाबों में कंपार्टमेंट बनाने वालों पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम के दौरान झगड़ा विवाद, जमीनी विवाद, आपसी लेन देन, घरेलू विवाद, ट्रैफिक व्यवस्था जैसी शिकायतें आईं। जिनका उचित निराकरण किया एवं आमजन से संवाद स्थापित कर फीडबैक भी लिया ताकि कार्यप्रणाली में और अधिक सुधार लाया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान डीएसपी महिला सेल एवं एसडीओपी शाहपुर पल्लवी गौर, तहसीलदार शाहपुर, थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती, चौकी प्रभारी इरफान कुरैशी, शिकायत शाखा प्रभारी संदीप सोनी, थाना शाहपुर स्टाफ, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित रहे।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News