Betul News : बैतूल। सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल में मंगलवार को इन्वेस्टीयर सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्रीमती निर्मला डागा, स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती दीपाली निलय डागा प्रमुख रूप से उपस्थित थींI अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। श्रीमती निर्मला डागा ने अपने उद्बोधन में छात्रों के जीवन में शिक्षकों का महत्व पर प्रकाश डाला। छात्रों को मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करने की समझाइश दी व सतपुड़ा वैली स्कूल के 18th फाउंडेशन डे की शुभकामनाएं दीI ज्ञात हो कि 11 जुलाई के दिन ही सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल का फाउंडेशन डे है।
वहीं श्रीमती दीपाली निलय डागा ने सभी छात्रों को जीवन में शिक्षक द्वारा दिए गए ज्ञान का अनुसरण करने की समझाइश दी। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके बाद स्कूल हेड बॉय ताबीज कुरैशी, हेड गर्ल जागृति बारस्कर, कल्चरल कैप्टेन मान्या तिवारी, वाइस कैप्टन माही बोथरा, स्पोर्ट्स कैप्टेन विकल्प चौधरी, वाइस कैप्टन वंशिका महेश्वरी, असेम्बली कैप्टेन शुभ नाईक, वाइस कैप्टन जाहन्वी महाले, सोशल सर्विस कैप्टन सिद्धार्थ करोले, वाइस कैप्टन दक्ष आहूजा एवं कलरव हाउस से कैप्टेन अदिति राठौर, उपकप्तान मून आर्य झंकार हाउस, अवीका सोनी, वाईस कैप्टेन पर्ल अवस्थी, निनाद हाउस कैप्टेन अंजलि उईके, उप कप्तान परम सलूजा, गुंजन हाउस वंशिका वराठे, उप कप्तान अनुष्का बेले को बैच लगाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सतपुड़ा वैली स्कूल की इन्वेस्टीचर सेरिमनी आयोजित की गई। श्रीमती दीपाली निलय डागा ने स्टूडेंट काउंसिल के छात्रों को सैश एवं बैच पहनाकर सम्मानित किया कर अपने कर्तव्य की शपथ दिलाई। श्रीमती डागा ने छात्रों को अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल कैप्टन दीवा डागा, वाइस कैप्टन अदिति वर्मा, स्पोर्ट्स कैप्टन मोक्षा डागा, कल्चर कैप्टन नंदिनी मुलिक, असेंम्बली कॅप्टन आराध्या दुबे, सोशल सर्विस कैप्टन लावन्या मालवीया, मार्स हाउस कप्तान रिशित पगारिया, उप कप्तान आरूश साहू, जूपिटर हाउस से भविष्य वर्मा, उप कप्तान तेजस गोठी, नेपच्यून हाउस से कप्तान कनिष्क मर्सकोले, उपकप्तान अधिराज अतुलकर, वीनस हाउस से कप्तान ऋषभ पटेल एवं उप कप्तान वंश राठौर ने शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कवलीन साहनी, मैम शिखा तिवारी ने किया एवं आभार स्कूल प्राचार्य श्रीमती जया चक्रवर्ती ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल मैनेजर शिवशंकर मालवीय एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।