▪️ नवील वर्मा, शाहपुर
बढ़ती ठंड के साथ-साथ किसानों की फसलें भी कट कर तैयार हो चुकी हैं। इधर मंडियों में भी तैयारियां शुरू हो चुकी है। नई फसलों की आवक को देखते हुए अप्रैल-मई में बंद हुई शाहपुर उप मंडी 6 माह पश्चात पुन: मंगलवार को शुरू की गई।
उप मंडी के खुलने से आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले किसानों के बीच हर्ष का माहौल बना हुआ है। किसान मंडी में अपनी फसल बेचकर आने वाली गेहूं की बुवाई के सीजन को शुरू करना चाहते हैं। शाहपुर उप मंडी में प्रथम दिवस 801 बोरा मक्का के साथ शुरू हुई।
शाहपुर मंडी इंस्पेक्टर आरएन इवने ने बताया कि प्रथम दिवस मक्का का भाव 1700 रुपये से 1900 रुपये तक का रहा। अपनी फसल का उचित मूल्य पाकर किसान भी खुश दिखे। शाहपुर मंडी इंस्पेक्टर द्वारा आम जनता से अनुरोध किया गया है कि अपनी फसल को मंडी में उचित दाम पर बेचे तथा होने वाली धोखाधड़ी से बचें।