▪️अंकित सूर्यवंशी, आमला
बैतूल जिले की आमला पुलिस ने एक सूने घर में हाथ साफ कर सोने-चांदी के जेवर चुराने वाले शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सोने व चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को उप जेल मुलताई भिजवा दिया गया है।
विगत 26 मई 2022 को बसंत पिता रामा विजयकर गुरूनानक वार्ड बोड़खी ने रिपोर्ट की थी कि वह अपने घर में ताला लगाकर अपनी रिश्तेदारी में जांजगीर चापा छत्तीसगढ़ गया हुआ था। रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर का ताला तोड़कर कमरे में रखी दो आलमारियों का ताला तोड़कर सोने व चांदी के गहने चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना आमला में धारा 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था।
- ये भी पढ़ें : भीषण हादसा : बैतूल में हाईवे से जा रही बाइक पर पलटा ट्रक, एक की मौत, एक गंभीर घायल, भोपाल किया रेफर
अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस थाना आमला की टीम गठित कर पतासाजी में लगाया गया था। मुखबिर की सूचना एवं तकनीकि साक्ष्य के आधार पर दो आरोपी विजय टेकाम को 21 जून 2022 को और मांडू टेकाम को 16 सितंबर 2022 को गिरफ्तार कर माल मशरूका बरामदगी उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
उक्त प्रकरण में आरोपी संजू उर्फ संजय उर्फ सौरभ पिता कुंदन परते उम्र 22 साल निवासी ग्राम ग्यारसपुर तहसील बैतूल फरार था। आरोपी पूर्व नकबजन और चुस्त चालाक होने से हमेशा भागने में कामयाब हो जाता था। उक्त आरोपी को पकड़ने हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी। इसी बीच 25 सितंबर 2022 को सूचना मिली कि उक्त आरोपी संजू उर्फ संजय अपने गांव ग्यारसपुर आया हुआ है।
उक्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी संजू उर्फ संजय उर्फ सौरव परते को ग्राम ग्यारसपुर से पकड़ा गया। अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से उसके मकान से चोरी करने के उपरांत बंटवारे मे प्राप्त मशरूका जब्त किया है।
उसके पास से एक जोड़ी सोने के कान के झाले, एक जोड़ी चांदी की बिछिया, दो जोड़ी चांदी की पायल कुल कीमत लगभग 40 हजार रूपये का मशरूका बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी को न्यायालय पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल मुलताई दाखिल कराया गया है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में 11 मामले नकबजनी के, 1 मारपीट का तथा 1 प्रकरण अवैध हथियार रखने के संबंध में पुलिस थाना आमला, गंज, कोतवाली एवं मुलताई में भी पंजीबद्ध है।
- ये भी पढ़ें : बारिश से खराब हुई फसल तो कर ले ये काम, सरकार करेगी नुकसान की भरपाई, जानिए कैसे करें आवेदन
इस कार्यवाही में एसडीओपी मुलताई नम्रता सोंधिया के नेतृत्व में निरीक्षक संतोष पन्द्रे थाना प्रभारी आमला, उपनिरीक्षक पुरूषोत्तम गौर, हेमन्त पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक पंचम सिंह, राममूरत, प्रधान आरक्षक मनोज डेहरिया, बसंत उइके, विनय, सुनील, आरक्षक मंगेश, विवेक और विनय की मुख्य भूमिका रही।