Betul News: अतिक्रमण को लेकर विहिप ने किया बडोरा ब्रिज पर चक्काजाम, हनुमान चालीसा का किया पाठ, दी यह चेतावनी

Betul News: विहिप ने चक्काजाम कर किया हनुमान चालीसा का पाठ| Vihip ka chakkajam

Betul News: बैतूल शहर में हो रहे अतिक्रमण के विरोध में कुछ दिन पूर्व ज्ञापन सौंपने के बाद शनिवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने माचना ब्रिज बडोरा पर पहुंचकर पुराने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान पदाधिकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे विहिप कार्यकर्ताओं को समझाईश दी। इसके बाद चक्काजाम समाप्त किया गया। लगभग आधे घंटे तक चले इस चक्काजाम के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों का आरोप है कि एक समुदाय विशेष द्वारा हिन्दुओं की खाली जगह पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। कब्जाधारियों द्वारा कब्जा कर सबसे पहले टपरी बनाई जाती इसके बाद पक्का निर्माण किया जाता है। अतिक्रमण हटाने की स्थिति में उक्त अतिक्रमण द्वारा स्वयं को संपत्ति का मालिक बताया जाता है। इनके द्वारा कई जगह अतिक्रमण किया गया है। उस अतिक्रमण को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की गई। नीचे देखें चक्काजाम और हनुमान चालीसा पाठ का वीडियो…

विहिप कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आगे भी संगठन द्वारा चक्काजाम किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। चक्काजाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विहिप कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के आश्वासन के बाद चक्काजाम खत्म किया गया और यातायात सुचारू हो सका।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News