▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul News: जिला पंचायत के अध्यक्ष राजा पवार आज दर्जनों ग्रामीणों के साथ बिजली कंपनी के ऑफिस पहुंचे और उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारी को पत्र देकर आधा दर्जन से ज्यादा गांव में तीन फेस बिजली दिन में उपलब्ध कराने की ग्रामीणों की मांग को अधिकारियों के समक्ष रखा। ग्राम पंचायत मुलताई के अंतर्गत ग्राम जौलखेड़ा, दुनावा, निमनवाड़ा. प्रभात पट्टन, बिसनूर, हिवरखेड़, चंदोराखुर्द, बरई के ग्रामीणों और कृषको ने उन्हें अवगत करवाया था कि बिजली की कटौती के कारण फसलों की सिंचाई करने में काफी समस्या का सामना करना पड रहा है। इस कारणवश खेत में लगी मक्का, सोयाबीन, गोभी की फसल को भारी मात्रा मे नुकसान हो रहा है। 3 फेस बिजली रात में उपलब्ध ना करा कर दिन में दी जानी चाहिए। जिससे ताकि जान-माल की हानि से बचा जा सके।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने बिजली कम्पनी के अधिकारियों से ग्राम के किसानों की उक्त परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुये पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाकर 3 फेस बिजली दिन में उपलब्ध किये जाने हेतु प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है, ताकि खेतों में लगी फसलों की सिंचाई की जा सके।
रात में दी जा रही है सिंचाई के लिए बिजली
मुलताई क्षेत्र में किसानों को सिंचाई के लिए रात में बिजली दी जा रही है। हालत यह है कि बारिश नहीं हो रही है। ऐसे में किसानों की मांग है कि उन्हें दिन में बिजली दी जाए जिससे कि सोयाबीन, मक्का की सिंचाई हो सके। पिछले 20 दिनों से क्षेत्र में पानी नहीं बरसा है। जिसके कारण फसलें सूखने की कगार पर आ गई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती का दौर भी जारी है। जिससे कि किसानों में भारी नाराजगी है। इसी के चलते जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार को आज किसानों के साथ बिजली ऑफिस जाकर अधिकारियों से चर्चा करनी पड़ी।