▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
BETUL NEWS: नवयुवक जय बजरंग अखाड़ा साहू समाज समिति मुलतापी के अखाड़े में आज पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। इस दौरान भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू ने भी अखाड़े में जमकर लाठी चलाई। गणेश साहू ने कई पहलवानों के साथ लाठी युद्ध किया। गणेश ने बताया कि परंपरा को जीवित रखने और आत्म रक्षा के लिए लाठी चलाना आना चाहिए।
अखाड़े के योगेश साहू दियावार, गगन साहू, संजू साहू पहलवानों ने बताया कि आजादी के उपलक्ष्य में सन् 1947 से प्रारंभ हुए प्राचीन नवयुवक बजरंग अखाड़ा की समिति सतत 77 वर्ष से नागपंचमी के पर्व पर विधि-विधान से शस्त्र पूजन के साथ अखाड़ा निकाल रही है। भुजरिया पर्व पर अखाड़े का सार्वजनिक प्रदर्शन किया गया। जिसमें लाठी, तलवार, भाला आदि शस्त्रों से प्रदर्शन किया गया है। गगन साहू ने सीने के ऊपर से 3 बाइक एक बाद एक कुदवाई।
इन पहलवानों ने किया यह प्रदर्शन
पहलवान गगन साहू ने कीलों की पाटिया पर लेट कर उनके ऊपर से बुलेट बाइक चलना, गजनी ने ट्यूब लाइट अपने शरीर पर फोडना, गिरीश साहू ने 6 फिट ऊपर से छलांग लगाना, संदीप, राकेश साहू ने चक्रशन होकर छाती पर 11 नारियल फोड़ना, तलवार बाजी लाठी घूमाने का प्रदर्शन किया। गणेश साहू, संजू साहू,श्यामू ढोमने,योगेश साहू,मुकेश साहू, ऋषि साहू, दीपक, अखाडा गोविन्द साहू, सेम पंकज, राजेश साहू दिलीप साहू सहित समाज के बुजुर्ग महिलाएं उपस्थित हुईं। वहीं लोकेश दियावर ने तेज तर्रार लाठी घूमना, नारियल को हाथ से फोड़ना, श्यामू ढोमने, गणेश साहू, योगेश दियावार, लोकेश साहू, राजु साहू ने विभिन्न प्रदर्शन किए।