▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul News: (मुलताई)। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां तेज होती जा रही है। चुनाव को निष्पक्ष और बिना बाधा के संपन्न कराए जाने को लेकर शासन मुस्तैदी से काम कर रहा है। इसी संबंध में बुधवार को मुलताई नगर के शासकीय महाविद्यालय एवं प्रभात पट्टन के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में सेक्टर ऑफिसर एवं बीएलओ की द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण ट्रेनिंग संपन्न हुई।
मुलताई तहसीलदार अनामिका सिंह ने बताया कि मतदाता सूची का समरी रिवीजन कार्यक्रम अंतर्गत समस्त मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदान सूची का वाचन एवं नाम जोड़ने और काटने का कार्य किया जाएगा। यह एक अगस्त से शुरू किया जा चुका है, जो कि निरंतर 31 अगस्त तक चलता रहेगा। इस संबंध में समस्त सेक्टर ऑफिसर और बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर समस्त बूथों के बीएलओ और सेक्टर ऑफिसर बड़ी संख्या में दोनों स्थानों पर उपस्थित रहे।
- Also Read: Betul CMHO Action : एलएचव्ही और एएनएम की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश, सीएचओ को शोकॉज नोटिस
मतदान केंद्रों का भी होगा भ्रमण
सेक्टर सुपरवाइजर और मतदान केंद्र की टीम के प्रमुख आज मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्र का भी भ्रमण करेंगे। इस दौरान मतदान केंद्रों की व्यवस्था भी देखी जाएगी। मतदान केंद्र तक पहुंचने के मार्ग एवं मतदान केंद्र में सुविधाओं को लेकर समीक्षा की जाएगी। लगभग 1 हफ्ते तक यह अभियान चलाया जाएगा।