Betul News: सारणी थाना क्षेत्र में 8 साल की मासूम से बलात्कार के आरोपी के खिलाफ लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय हिंदू सेना ने आज जिला मुख्यालय पर आरोपी का पुतला दहन कर उसे फांसी की सजा देने की मांग की। वहीं भीमसेना ने भी आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। इधर पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला और कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भिजवा दिया है। इधर आरोपी के घर में किए अतिक्रमण को भी पुलिस और प्रशासन द्वारा बुलडोजर चला कर हटा दिया गया है।
गौरतलब है कि सोमवार देर शाम को थाना सारणी क्षेत्र अंतर्गत 8 साल की बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने 29 वर्षीय आरोपी द्वारा अपने सूने मकान में ले जाकर बलात्कार किया गया था। आरोपी की मोहल्ले वालों ने जमकर धुनाई की थी। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। आरोपी का सारणी पुलिस द्वारा आज जुलूस निकाला गया। इसके बाद जिला न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसका मजिस्ट्रेट द्वारा जेल वारंट जारी किया गया। इसके बाद आरोपी का मेडिकल करा कर उसे जेल दाखिल कराया गया। दूसरी ओर आरोपी के द्वारा मकान में किए गए अतिक्रमण को भी प्रशासन एवं पुलिस की टीम द्वारा हटाया दिया गया। गौरतलब है कि नवरात्र में हुई इस घटना से आम लोगों में खासा आक्रोश है। देखें वीडियो…
आरएचएस ने किया पुतला दहन, घर पर बुलडोजर चलाने की माँग
दुष्कर्म के मामले में राष्ट्रीय हिंदू सेना ने आज आरोपी का पुतला दहन किया। इसके साथ ही पुतले को चप्पलों की माला पहनाई। आरएचएस ने आरोपी को फांसी की सजा देने और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है।
मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष पवन मालवीय ने बताया कि सारणी क्षेत्र में कल रात 8 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ एक विधर्मी युवक नासिर यूनुस सोनू अंसारी ने चाकलेट का बहाना कर बालिका के साथ बंद कमरे में ले जाकर उसे हवस का शिकार बनाया था। उसके विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग गई है।
मध्य भारत प्रांत सह संयोजक बन्टी सरियाम ने बताया कि संगठन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मन्त्री नरोत्तम मिश्रा, कलेक्टर अमनबीर सिह बैस, एसपी सिमाला प्रसाद के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में आरोपी के घर पर बुलडोज़र चलाने, मामले को जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश कर अपराधी को शीघ्र फाँसी दी जाने, पीड़ित परिवार को मुआवजा और बिटिया को सरकारी नौकरी की माँग की है।
जिला युवा सेना उपाध्यक्ष अर्जुन चौहान ने बताया कि बलात्कारी नासिर यूनुस अंसारी का पुतला दहन कर पुतले को चप्पल की माला पहनाई। संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।वरिष्ठ सहयोगी देव नागले ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों की सुरक्षा के लिए कई ठोस कदम एवं कानून बनाए हैं फिर भी रोज़ाना कई दरिंदे मासूम बिटियाओं के साथ ऐसे घिनौने कृत्य करते आ रहे हैं जिस पर रोक लगाना अति आवश्यक है। यह तभी संभव है जब बलात्कारियों को फाँसी होगी।
इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, विभाग युवा अध्यक्ष मनीष मालवीय, विभाग सह संगठन मंत्री शुभम ईगले, विभाग युवा सह महामंत्री सचिन महाजन, तहसील संयोजक ज़िला युवा सह महामंत्री अमित यादव, विक्रांत कनाठे, नगर सह संयोजक प्रवीण साहू, नगर उपाध्यक्ष पवन नानकर, नगर सह महामंत्री रोशन नानकर, राधेशाम यादव, उमेश मानकर, मनीष जैन, मोटू खवादे, सोनू खवादे, लोकेश चौहान, गौरव महाले, अक्की महेतकर, रिशब झड़बडे, नारायण यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भीमसेना ने भी की कड़ी सजा देने की मांग
इस मामले में भीमसेना संगठन ने भी घटना की निंदा करते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाने की मांग की है। घटना को लेकर संगठन ने गृहमंत्री, कलेक्टर व बैतूल एसपी के नाम एसडीओपी सृष्टि भार्गव को ज्ञापन सौंपा। संभाग सदस्य नाजिद खान ने बताया कि दुष्कर्म करने वालों की कोई जात नहीं होती। वह अपराधी होते हैं जो मानवता को शर्मसार करते हैं। कानूनी प्रक्रिया के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुए सुनवाई होकर जल्द से जल्द सजा होना चाहिए। पीड़ित परिवार को शासन द्वारा यथासंभव मदद करने की हम भीम सैनिक मांग करते हैं।