▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
लगातार बरसात के कारण प्रकृति भी बड़े अद्भुत नजारे समय-समय पर दिखलाती रहती है। इन दिनों नदी-नालों में जहाँ एक ऒर भरपूर पानी हो गया है। वहीं एक बोरवेल द्वारा स्वतः पानी उगलने का मामला सामने आया है। यह नजारा देख कर ग्रामवासियों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं है। इसे ईश्वरीय चमत्कार मान कर वे बड़ी संख्या में देखने के लिए पहुंच रहे हैं। यह मामला चुनालोमा गांव के एक ढाना का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमपुर विकासखंड के चुनालोमा गांव के पास पोहाढाना गांव में किसान प्रीतम सिंह उइके के खेत में लगे बोरवेल से मोटर पम्प के प्रेशर जैसा पानी का प्रेशर स्वतः निकल रहा है। इससे ग्रामीण इस ट्यूबवेल को आश्चर्य की दृष्टि से देख रहे है कि यह बोरवेल कैसे स्वतः तेज प्रेशर से पानी उगल रह है।
जानकारों का मानना है कि अक्सर ऐसा इसलिए होता है कि ज्यादा बरसात होने की वजह से जमीन के भीतर कहीं-कहीं अधिक पानी का दबाव बढ़ जाता है। ऐसे में वह बोरवेल से निकलने लगता है। कई हैंडपंपों में भी ऐसा हो चुका है। यदा कदा ऐसी घटनाएं बरसात के दिन में ही दिखलाई व सुनाई देती है।