Betul News: पिस्टल दिखाकर छात्राओं को धमकाने वाले दो गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से पहुंची पुलिस

By
On:

Betul News: पिस्टल दिखाकर छात्राओं को धमकाने वाले दो गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से पहुंची पुलिस▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul News: मुलताई के अंबेडकर वार्ड में कल रात बोलेरो गाड़ी से आकर तीन युवकों द्वारा पिस्तौल दिखाकर लोगों को धमकाने के मामले में मुलताई पुलिस ने रात में ही 2 लोगों को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि जिस पिस्टल से धमकाया जा रहा था, वह पिस्टल नकली है और एक ऑनलाइन साइड से मंगवाई गई थी। मामले में यह बात भी सामने आई है कि इन युवकों ने शराब का सेवन किया था और 1 दिन पहले ही इन्होंने नई गाड़ी खरीदी थी। जिसको लेकर यह लोग घूम रहे थे। इसी दौरान अपने से छोटी उम्र के लोगों को डरा धमका रहे थे। जिन युवकों को पकड़ा गया है, उनकी उम्र 20 से 22 साल के बीच बताई जा रही है और यह युवक मुलताई के पारेगांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि मामले में बोलेरो गाड़ी भी जब्त की जाएगी वहीं नकली पिस्टल को भी जप्त कर लिया गया है। अंबेडकर वार्ड में बीती रात उस समय हड़कम्प मच गया जब कुछ युवक एक नई बोलेरो गाड़ी से वार्ड में आकर कुछ छात्राओं और लोगों को पिस्टल दिखाकर धमका रहे थे। इस मामले में जब लोगों ने विरोध किया तो यह सभी गाड़ी लेकर मौके से भाग गए थे। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को गंभीरता से लिया और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किए। जैसे ही गाड़ी के नंबर से गाड़ी की पहचान हुई। पुलिस ने पारेगांव से कमलेश साहू सहित एक युवक को पकड़ा है। पूछताछ में सामने आया कि 1 दिन पहले उन्होंने नई गाड़ी ली थी और इसकी खुशी में ही है शराब पीकर गाड़ी से घूम रहे थे। वहीं लाइटर पिस्टल से अपने से कम उम्र के लोगों को डरा थे।

For Feedback - feedback@example.com

Related News