Betul News: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 8 साल के मासूम की मौत, भोजन अवकाश में खेल रहा था दोस्तों के साथ

Betul News: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 8 साल के मासूम की मौत, भोजन अवकाश में खेल रहा था दोस्तों के साथBetul News: (बैतूल)। शहर के विवेकानंद वार्ड में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक 8 साल के मासूम की मौत हो गई। यह बालक ग्रीनसिटी स्थित प्रायमरी स्कूल का छात्र था। दोपहर में भोजन अवकाश होने पर वह दोस्तों के साथ खेलते-खेलते इस पानी के गड्ढे पर पहुंच गया था। इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 साल का सावन कुमार, विवेकानंद वार्ड में स्विमिंग पूल के सामने स्थित प्रायमरी स्कूल में पढ़ता था। दोपहर में भोजन अवकाश होने पर सावन कुमार अपने 7-8 दोस्तों के साथ पास ही में सरस्वती स्कूल के पीछे स्थित पानी के गड्ढे तक आए और खेलने लगे। इस बीच सावन कुमार गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

Betul News: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 8 साल के मासूम की मौत, भोजन अवकाश में खेल रहा था दोस्तों के साथनगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष आनंद प्रजापति ने बताया कि यह देख कर साथी बच्चों ने स्कूल पहुंच कर घटना की जानकारी दी। शिक्षकों ने नपा के स्विमिंग पूल के कोच रामबरण पाल और श्री यादव को दी। सूचना मिलते ही श्री पाल और श्री यादव मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की। कुछ देर की तलाश के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया। इस बीच 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई थी। 108 सेवा के योगेश पवार ने बताया कि गड्ढे से निकालने के तुरंत बाद बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां बच्चे को डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वहीं मृत छात्र का परिवार गहरे सदमे में है।

मासूम की मौत के लिए कौन जिम्मेदार

जिस स्कूल में बच्चा पढ़ता था, उसमें बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से पक्की बाउंड्रीवॉल भी बनी है। यदि स्कूल का स्टॉफ छुट्टी के समय इसके सभी गेट बंद कर देता तो बच्चे बाहर जाते ही नहीं। लेकिन, बच्चे जिस तरह आसानी से बाहर जाकर खेल रहे थे, उसे देखकर ऐसा लग रहा कि स्कूल के स्टाफ ने इस ओर ध्यान देना ही मुनासिब नहीं समझा।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News