▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
महाशिवरात्रि के पर्व पर शनिवार को जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ का माहौल धर्ममय हो गया। यहां आज एक ओर जहां अमरनाथ यात्रा सेवा समिति के बैनर तले रामेश्वरम के 22 कुंडों का जल लेकर गांधी स्टेडियम से सुबह 11 बजे कलश पूजन के साथ बारहलिंग तक शिव बारात निकली। वहीं दूसरी ओर आज ही जगन्नाथ स्वामी माँ कर्मादेवी रथ यात्रा भी पहुंची। इसका साहू समाज के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
ग्राम से निकली शिव बारात में शिवजी की झांकी, गीत-संगीत के साथ वाहन रैली आकर्षण का केंद्र रही। अमरनाथ सेवा समिति ने श्रद्धालुओं को आमंत्रण देकर शिव बारात में उपस्थित होने की अपील की थी। इस अपील का अच्छा असर देखा गया। डीजे व शिव जी की मनमोहक झांकी साथ में चल रही थी।
- Read Also : Job With 4 Crore Salary: 4 करोड़ की सैलरी और आलीशान घर, फिर भी कोई काम नहीं करना चाहता यहां
यह बारात मां ताप्ती के पावन तट बारहलिंग पहुँची। जहाँ भगवान राम द्वारा स्थापित शिव लिंग का अभिषेक कर पौधों की आरती व नदी की कर्पूर आरती की गई। इसके पश्चात बारहलिंग में विशाल भंडारा हुआ। साथ ही पौधों का प्रसाद भी बंटा।
यह पहला मौका था जब मां ताप्ती घाट की वादियों में शिव बारात झूमते-नाचते पहुंची। आस-पास के सभी ग्रामवासी घराती तो बैतूल व खेड़ी के लोग बाराती और महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के विवाह के साक्षी बने। जगह-जगह बारातियों का स्वागत पुष्पवर्षा के साथ हुआ।
रथ यात्रा का साहू राठौर समाज ने किया स्वागत
जगन्नाथ स्वामी माँ कर्मा देवी रथ यात्रा आज खेड़ी सांवलीगढ़ पहुँची। यहां साहू समाज के लोगों ने पूजन कर स्वागत किया। इस अवसर पर बालमुकुंद राठौर ने बताया कि यह यात्रा जिले भर भ्रमण कर भोपाल पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यात्रा के जरिए तेली-राठौर-साहू समाज में एकता बनाये रखने का आह्वान किया गया।
- Read Also : Intresting Gk question : क्या आपको पता है! किस पेड़ को छूने से इंसाान मर जाता है? बताओ वह कौन-सा पेड़ है?
कार्यक्रम में बालमुकुंद राठौर, बंटी राठौर, सन्नी राठौर, दिलीप राठौर, यादव प्रसाद साहू, मनोहरी राठौर, अनूप राठौर, मोनू राठौर, दयाराम राठौर, दयाराम राठौर सहित बड़ी संख्या में राठौर समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में रथ यात्रा ने ग्राम भ्रमण किया।
https://www.betulupdate.com/44410/