Betul News: दूसरे दिन मिला ताप्ती नदी में डूबे युवक का शव, परिजनों का हाल बेहाल

By
On:

Betul News: दूसरे दिन मिला ताप्ती नदी में डूबे युवक का शव, परिजनों का हाल बेहाल▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul News: विगत 29 सितंबर को बारालिंग ताप्ती नदी में गणेश भगवान जी का घट विसर्जित करने आये समीप के ग्राम बोथी निवासी हेमन्त पिता शिवलाल 25 वर्ष ताप्ती नदी में गहरे पानी में डूब गया था। झल्लार पुलिस और आपदा प्रबंधन एसडीईआरएफ की टीम ताप्ती नदी में उसे शाम तक तलाश करती रही। जब वह नहीं मिला तो शनिवार 30 सितंबर को भी तलाश जारी रही। आज ताप्ती मंदिर के सामने वाले भाग में शव दिखलाई दिया। शव को बड़ी मशक्कत के बाद नदी से निकाला गया। मामले की जांच कर रहे झल्लार थाने के एएसआई विजेश रघुवंशी ने बताया कि शव रात भर पानी में रहने से उसका कुछ भाग डैमेज हुआ है। शव को पीएम के लिए झल्लार ले जाया गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जावेगा। घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment