Betul News: दूधमुंहे पुत्र को अस्‍पताल में रोता-बिलखता छोड़ गई निर्दयी मां, अस्‍पताल प्रबंधन कर रहा देखरेख, अज्ञात महिला की तलाश में जुटी पुलिस

Betul News: दूधमुंहे पुत्र को अस्‍पताल में रोता-बिलखता छोड़ गई निर्दयी मां | Betulupdate

▪️ विजय सावरकर, मुलताई

Betul: बैतूल जिले के मुलताई सरकारी अस्‍पताल में एक महिला दूधमुंहे बच्‍चे को छोड़कर चली गई। 108 के पायलेट को बच्‍चे के रोने की आवाज आई तो उन्‍होंने अस्‍पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। यह बच्‍चा किसका है और कौन लेकर आया था। इसकी जांच पुलिस कर रही है।

मिलीज जानकारी के अनुसार मुलताई सरकारी अस्पताल परिसर में स्थित कार्यालय के बाजू में 3 माह का शिशु को छोड़कर मां चली गई। 108 एंबुलेंस के पायलट संतोष जौन्जारे रविवार दोपहर 1:15 बजे के करीब अस्पताल के गेट से पैदल आ रहे थे। श्री जौन्जारे को कार्यालय के बाजू में सीमेंट के कलम के पास एक शिशु रोते हुए दिखा। उन्होंने आवाज लगाई कि बच्चा किसका है लेकिन कोई नहीं आया। तत्काल अस्‍पताल कर्मियों को सूचना दी। सूचना पर अस्पताल से विमला बाई सहित अन्य लोगों ने बच्चे को उठाकर अस्‍पताल में लाया।

डॉक्टर विवेक बारस्कर ने बताया कि बच्चे की उम्र 2 से 3 माह की है। अस्पताल परिसर में दूध पीते बच्चे को छोड़कर जाने की खबर मिलने पर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। अस्पताल प्रशासन द्वारा पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। महिला कौन थी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। महिला कौन से गांव की है एवं उसकी पहचान करने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसको लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अस्पताल की महिला कर्मचारी बच्चे को संभाल रही है। अस्पताल प्रबंधन बच्चे का ध्यान रख रहा है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News