Betul News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं जिले के एक युवक की सड़क हादसे में शिमला में मौत गई। सूचना पर परिजन शव लेने शिमला रवाना हो गए हैं। वहीं पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम बारंगवाड़ी के पास डिवाईडर से बाईक टकराने से रितेश पिता मंगू धुर्वे (30) निवासी दीपामण्डई घायल हो गया। हादसा 23 अप्रैल का है। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती किया गया था। सोमवार सुबह उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
दूसरा हादसा आमढाना के पास हुआ। यहां बैलगाड़ी में बाईक सवार घुस गया था। हादसे में सुंदरलाल पिता श्रीचंद राठौर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया था। उपचार के दौरान सुंदरलाल की मौत हो गई। मृतक का सोमवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस दोनों हादसों की जांच में जुट गई है।
तीसरा हादसा हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ। इस हादसे में जिले के एक युवक की मौत हो गई। जानाकरी के मुताबिक 23 साल का शुभम कवड़कर निवासी सेमरा पाडंरी तहसील मुलताई अपने दोस्त 20 वर्षीय मित्र राजन निवासी हरियाणा के साथ 23 अप्रैल में बाईक पर शिमला घूमने गया था। यहां उनकी बाईक क्रमांक एचपी-03/सी-7266 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके कारण शुभम कवड़कर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
राजन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। स्थानीय पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दी। शुभम कवड़कर सेमरा पाडंरी के सरपंच रवि कवड़कर का पुत्र है और जयपुर में मेेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। परिजन सूचना मिलते ही शिमला के लिए रवाना हो गए हैं। (Betul News)