Betul News: ट्रैक्टर पलटने और बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत; शाहपुर में नदी में डूबे युवक का शव मिला

Betul News: ट्रैक्टर पलटने और बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत; शाहपुर में नदी में डूबे युवक का शव मिला

▪️निखिल सोनी, आठनेर

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में दो सड़क हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत (Two youths died in Betul) हो गई। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से जहां एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे हादसे में बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। उधर शाहपुर थाना क्षेत्र में नदी में डूबे युवक का आज दूसरे दिन शव बरामद हुआ है। पुलिस सभी मामलों में जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आठनेर थाना (Athner Police Station) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मांडवी में गोहन्दा रोड पर मंगलवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। बताया जाता है कि इस पर 5 मजदूर सवार हो कर जा रहे थे। इसी बीच अचानक ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में संतोष पिता तुलसी कुयटे 25 वर्ष निवासी मांडवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की पुष्टि अजय सोनी ने की है। प्रधान आरक्षक हरिराम डंढोरे द्वारा घटनास्थल पहुंचकर मामले में जांच की जा रही है।

उधर मुलताई क्षेत्र में खेड़ली बाजार मार्ग पर बरई (Khedli Bazar Barai road) के पास बाइक दुर्घटना में सोनोरा के एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक मोरखा में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। जानकारी के मुताबिक विवेक उर्फ विक्की पुत्र सुभाष बचले (19) सोमवार शाम को बाइक से मुलताई से मोरखा के लिए निकला था। इसी दौरान बरई घाट में दुर्घटना ग्रस्त हो गया। सूचना पर संजीवनी 108 ने मौके पर पहुंचकर गंभीर घायल युवक को सरकारी अस्पताल मुलताई लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद बीएमओ विवेक बारस्कर ने मृत घोषित कर दिया। इधर मृतक ने पास मिले मोबाइल से उसके परिजन सूचना दे दी गई थी।

Betul News: तवा नदी में डूबे युवक का शव एसडीआरएफ ने तलाशा

नदी में डूबे युवक का शव एसडीआरएफ ने तलाशा

▪️नवील वर्मा, शाहपुर

शाहपुर थाना (Shahpur Police Station) क्षेत्र के ग्राम सिलपटी में मेहमान आया एक युवक तवा नदी में डूब गया था। आज उसका शव बैतूल से पहुंची एसडीआरएफ (SDRF Betul) ने तलाशा है। शव को पीएम के लिए शाहपुर लाया गया है। ग्राम सिलपटी निवासी बिस्तरिया पति संतराम के घर बैतूल के चक्कर रोड स्थित सोनाहिल कॉलोनी का निवासी राहुल पिता रामदास धुर्वे (19) मेहमान आया था। राहुल उनका भतीजा लगता है। राहुल सोमवार सुबह 11.30 बजे अपने रिश्तेदार के घर से तवा नदी के तरफ गया था। उसकी बहन ने उसे नदी में जाने से बार-बार मना किया। इसके बावजूद उसने नदी में छलांग लगा दी थी। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर बहन ने घर में सूचना दी। इसके बाद परिजनों ने नदी में काफी तलाश की। लेकिन, वह नहीं मिला। उसके बाद परिजनों ने शाहपुर थाने आकर शिकायत की। पुलिस की सूचना पर आज एसडीआरएफ ने राहुल का शव नदी से निकाला।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News