Betul News: जिला अस्पताल बैतूल में लगा इतना जटिल केस कि कर दिया भोपाल रेफर, भोपाल जाते समय 108 स्टाफ ने ही रास्ते में करा लिया सुरक्षित प्रसव

District Hospital Betul: जिला अस्पताल बैतूल में लगा इतना जटिल केस कि कर दिया भोपाल रेफर, भोपाल जाते समय 108 स्टाफ ने ही रास्ते में करा लिया सुरक्षित प्रसवBetul News: सुरक्षित प्रसव के लिए जिला अस्पताल बैतूल लाई गई एक महिला का केस जिला अस्पताल के डॉक्टर्स को इतना जटिल लगा कि उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। इसके बाद महिला को प्रसव के लिए 108 एंबुलेंस (108 SANJIVANI EXPRESS) से भोपाल ले जाया जा रहा था। उधर भोपाल ले जाते वक्त रास्ते में भौरा के समीप अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने लगी। इसके बाद एंबुलेंस स्टॉफ ने सूझबूझ से एंबुलेंस के अंदर ही सुरक्षित प्रसव करा दिया।

महिला को एहतियात के तौर पर 108 के स्टाफ संदीप कनाटे एवं पायलट कपिल पाटणकर द्वारा 108 वाहन को भौंरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां स्टाफ नर्स सीमा पवार की मदद से एंबुलेंस में ही प्रसव कराया गया। बच्चा ब्रिज पोजीशन में होने की वजह से महिला की हालत और गंभीर होने लगी थी। 108 स्टाफ एवं स्टाफ नर्स सीमा पवार की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया गया।

प्रसव के बाद मां एवं बच्चे को भोपाल के लिए रवाना किया गया। महिला राम बाई दर्सेमा पति सुदामा गाताखेड़ा तहसील घोड़ाडोंगरी निवासी को जिला अस्पताल बैतूल से भोपाल शाम 8 बजे रेफर किया गया था। 108 एंबुलेंस महज 50 किलोमीटर ही चली होगी कि तभी महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने लगी थी। 108 में प्रशिक्षित स्टाफ होने की वजह से सुरक्षित प्रसव कराया गया तथा महिला एवं बच्चे की जान बच सकी।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News