Betul News: सुरक्षित प्रसव के लिए जिला अस्पताल बैतूल लाई गई एक महिला का केस जिला अस्पताल के डॉक्टर्स को इतना जटिल लगा कि उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। इसके बाद महिला को प्रसव के लिए 108 एंबुलेंस (108 SANJIVANI EXPRESS) से भोपाल ले जाया जा रहा था। उधर भोपाल ले जाते वक्त रास्ते में भौरा के समीप अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने लगी। इसके बाद एंबुलेंस स्टॉफ ने सूझबूझ से एंबुलेंस के अंदर ही सुरक्षित प्रसव करा दिया।
महिला को एहतियात के तौर पर 108 के स्टाफ संदीप कनाटे एवं पायलट कपिल पाटणकर द्वारा 108 वाहन को भौंरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां स्टाफ नर्स सीमा पवार की मदद से एंबुलेंस में ही प्रसव कराया गया। बच्चा ब्रिज पोजीशन में होने की वजह से महिला की हालत और गंभीर होने लगी थी। 108 स्टाफ एवं स्टाफ नर्स सीमा पवार की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया गया।
प्रसव के बाद मां एवं बच्चे को भोपाल के लिए रवाना किया गया। महिला राम बाई दर्सेमा पति सुदामा गाताखेड़ा तहसील घोड़ाडोंगरी निवासी को जिला अस्पताल बैतूल से भोपाल शाम 8 बजे रेफर किया गया था। 108 एंबुलेंस महज 50 किलोमीटर ही चली होगी कि तभी महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने लगी थी। 108 में प्रशिक्षित स्टाफ होने की वजह से सुरक्षित प्रसव कराया गया तथा महिला एवं बच्चे की जान बच सकी।
- Also Read: Dhanteras 2022 puja vidhi: इस धनतेरस पर कर लें ये काम, जीवन भर नहीं आएगी धन की समस्या, बनी रहेगी सुख-समृद्धि
- Also Read: Gold-Silver Rate Today: धनतेरस से पहले सोने-चांदी के दामों में रिकार्डतोड़ गिरावट, जानें आज का सोने-चांदी का भाव (21 अक्टूबर 2022)
- Bajaj Pulsar, Apache नहीं! TVS की धाकड़ Raider 125 बाइक को धड़ाधड़ खरीद रहें लोग, कम कीमत में मिल रहे फाडू फीचर्स