Betul News: छात्राओं से छेड़छाड़ करता था हेडमास्टर, शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज, किया गिरफ्तार

By
On:

Betul News: छात्राओं से छेड़छाड़ करता था हेडमास्टर, शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज, किया गिरफ्तारBetul News: (बैतूल)। अभी तक जिले में शिक्षकों के स्कूल नहीं जाने या लेटलतीफी से आने की शिकायतें ही आमतौर पर मिलती थीं। इसके विपरीत अब गुरु जैसे पद की गरिमा को ताक पर रख कर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार जैसे मामले भी सामने आने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीसाजोड़ी के शासकीय माध्यमिक स्कूल का सामने आया है। यहां अध्ययनरत चार आदिवासी नाबालिग छात्राओं ने स्कूल के हेडमास्टर पर छेड़छाड़ जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। परिजनों की शिकायत पर हेडमास्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मंगलवार को पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने कोतवाली थाना बैतूल पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में परिजनों ने बताया कि हेडमास्टर भीमराव लांजीवार बच्चियों के साथ गंदी हरकतें करता था और उन्हें धमकी देता था। जिसके कारण बच्चियों ने पहले तो घर में नहीं बताया। इसके बाद एक बच्ची ने अपनी मां से बोला कि मैं अब स्कूल नहीं जाऊंगी, स्कूल में सर उसके साथ गंदी हरकतें करते हैं।

Betul News: The headmaster used to molest girl students, police registered a case on the complaint, arrested
भीमराव लांझीवार

बच्ची की मां यह सुनकर का स्कूल पहुंची तो और भी बच्चियों ने बताया कि उनके साथ भी ऐसी ही घटना हो रही है। ऐसी 4 बच्चियां सामने आई हैं, जिनके साथ हेड मास्टर के द्वारा गंदी हरकतें की गई है। मामले को लेकर बताया गया कि हेड मास्टर भीमराव लगभग एक साल से इन छात्राओं को अलग-अलग अपने कमरे में बुलाकर गंदी हरकतें कर रहा था।

इस मामले की जब ग्रामीणों को जानकारी लगी तो उन्होंने इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने आरोपी हेड मास्टर पर एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में कोतवाली टीआई अजय सोनी ने बताया कि आरोपी हेड मास्टर भीमराव लांजीवार के खिलाफ धारा 376 (3), 376 (2 ), 354, 506 और पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News