Betul news : चिचोलीढाना में शुरू हुआ अखंड हनुमान चालीसा पाठ, ग्राम में निकली कलश यात्रा

Betul News : बैतूल जिले के भैंसदेही ब्लॉक मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम पंचायत चिचोलीढाना में रविवार से अखंड हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ हुआ। हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ ग्राम में कलश यात्रा निकाल कर की गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आयोजन से ग्राम का माहौल धर्ममय हो गया है।

चिचोली में अखंड हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन आचार्य अशोक कुमार द्विवेदी के सानिध्य में किया जा रहा है। यह आयोजन सात दिवसीय है। आयोजन में पहले दिन से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ग्राम के राजू अमरूते ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा हर साल यह आयोजन किया जाता है।

अखंड हनुमान चालीसा का समापन आगामी 14 जनवरी को होगा। ग्राम के प्राचीन बजरंग मंदिर में हो रहे इस आयोजन के समापन पर महाप्रसादी वितरण भी होगा। ग्रामीणों से आसपास के ग्रामीणों से भी इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है। देखें कलश यात्रा का वीडियो…

https://www.betulupdate.com/40953/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News