Betul News: चलाए अश्रु गैस सेल और ग्रेनेड, बलवाइयों को किया तितर बितर; बैतूल पुलिस ने की बलवा ड्रिल

Betul News: Run tear gas cells and grenades, scattered the rebels; Betul police rebel drill

Mp News: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और स्क्रीनिंग कमेटी सदस्यों ने उम्मीदवारों को लेकर की बैठक, लिस्ट हुई फाइनल

Betul News: (बैतूल)। पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी के दिशा निर्देशन पर आज रक्षित केन्द्र के परेड ग्राउंड पर पुलिस अधिकारियों और जवानों द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया जिसे पुलिस की शब्दावली में “बलवा ड्रिल” भी कहा जाता है।

Betul News: चलाए अश्रु गैस सेल और ग्रेनेड, बलवाइयों को किया तितर बितर; बैतूल पुलिस ने की बलवा ड्रिलइस मौके पर एडिशनल एसपी नीरज सोनी द्वारा विपरीत परिस्थितियों पर उग्र हो रहे प्रदर्शनकारी/दंगाइयों से कैसे निपटे और शांति व्यवस्था कैसे नियंत्रित करें, इस संबंध में विस्तारपूर्वक समझाया गया। बलवा ड्रिल में वास्तविकता लाने एएसपी के निर्देशन पर आरआई दिनेश मर्सकोले द्वारा पुलिसकर्मियों की दो पार्टियां बनाई गई। एक पार्टी को प्रदर्शनकारी/दंगाई बनाया गया था तथा एक पुलिस पार्टी में मजिस्ट्रेट, डॉक्टर, पुलिस आर्म्स पार्टी शामिल थी।

Betul News: चलाए अश्रु गैस सेल और ग्रेनेड, बलवाइयों को किया तितर बितर; बैतूल पुलिस ने की बलवा ड्रिलबलवा ड्रिल में बकायदा प्रदर्शनकारी एवं प्रशासन व पुलिस के मध्य चर्चा, समझाईश दिखाया गया। जब दोनों पक्षों के बीच बातचीत से समाधान नहीं हुआ और प्रद्रर्शनकारी/दंगाई उग्र होकर कानूनों का उल्लंघन करने लगे तब पुलिस पार्टी ने अश्रु गैस, अन्य दंगा नियंत्रण उपकरण एवं शस्त्रों का प्रयोग कर प्रदर्शनकारी/दंगाइयों को नियंत्रित किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारी/दंगाइयों के हमले से घायल पुलिसकर्मियों का बचाव का अभ्यास भी जवानों द्वारा किया गया।

एडिशनल एसपी श्री सोनी द्वारा बलवा ड्रिल में पाई गई खामियों पर विस्तृत रूप से पुलिसकर्मियों को समझाया गया और आने वाले दिनों में इसका अभ्यास कर सुधार किए जाने के निर्देश दिए। बलवा ड्रिल में एसडीओपी शाहपुर सुश्री किरण चौहान, एसडीओपी सारणी रोशन जैन, एसडीओपी बैतूल/मुलताई श्री सिंह, टीआई कोटवाली आशीष पवार, टीआई गंज रविकांत डहरिया, टीआई गोपाल घसले, मुकेश ठाकुर, नन्हेवीर तथा पुलिस लाइन, थाना/चौकियों के पुलिसकर्मी, पुलिस अस्पताल के मेडिकल स्टाफ शामिल थे।

Related Articles

Back to top button