Betul News : मध्यप्रदेश के बैतूल में पत्रकार पंकज सोनी पर अक्टूबर माह में महिलाओं द्वारा किए गए हमले में अब तक षड़यंत्र रचने वालों पर कार्रवाई न होने से नाराज पत्रकारों ने सोमवार को भोपाल में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की। उन्हें संपूर्ण घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया गया। गृहमंत्री ने इस मामले में डीजीपी को जांच के निर्देश दिए हैं। विशेष डीजीपी से भी पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। उन्होंने नर्मदापुरम आईजी से मामले की जांच करवाकर षड़यंत्र रचने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए है।
पत्रकार पंकज सोनी के खिलाफ षड़यंत्र रचने वालों पर ढाई माह में भी कार्रवाई नहीं हुई है। नर्मदापुरम आईजी के द्वारा भी जांच करवाई जा चुकी है। इसके बाद भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज बैतूल जिले के पत्रकारों ने सोमवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की है। पत्रकारों ने एक ज्ञापन सौंपकर उन्हें विस्तारपूर्वक पूरी घटना के बारे में जानकारी दी।
गृहमंत्री श्री मिश्रा को बैतूल के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले में किए जा रहे ढुलमुल रवैए की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्हें बताया कि बैतूल के कोतवाली और गंज टीआई द्वारा पूरे मामले में की गई कार्रवाई से अवगत भी कराया। दोनों टीआई द्वारा पत्रकार पर हमले और षडयंत्र रचने वालों पर कार्रवाई न किए जाने पर उनकी भूृमिका पर सवाल भी उठाए। गृहमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी से जांच कराने के निर्देश दिए।
डीजीपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
भोपाल में गृहमंत्री से बैतूल के पत्रकारों द्वारा मुलाकात करने के बाद डीजीपी ने विशेष डीजीपी शैलेष सिंह को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री से मिलने के बाद पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल विशेष डीजीपी से मिलने पहुंचा। उन्हें नर्मदापुरम आईजी द्वारा की गई जांच रिपोर्ट और शिकायती आवेदन सौंपा गया। डीजीपी ने जांच रिपोर्ट देखने के बाद नर्मदापुरम आईजी दीपिका सूरी से दूरभाष पर चर्चा कर बैतूल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि षड़यंत्र रचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। दोनों टीआई को भी तत्काल हटाने के लिए डीजीपी ने आईजी को निर्देश दिए। पत्रकारों को श्री सिंह ने भरोसा दिलाया कि गलत मामले में वे पत्रकारों के साथ खड़े हैं।
पत्रकारों के कदम से महकमे में हड़कंप
बैतूल के पत्रकारों के भोपाल जाने और गृहमंत्री-डीजीपी से मुलाकात के बाद बैतूल के पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है। दरअसल पत्रकारों ने जिस तरह से पुलिस विभाग की करतूतों की पोल खोली है, उससे बड़े बदलाव के संकेत भी दिखाई दे रहे हैं। भोपाल पहुंचने वाले पत्रकारों में आनंद सोनी, रामकिशोर पवार, अकील अहमद, रजत परिहार, नन्हे चंद्रवंशी, सूर्यदीप त्रिवेदी, शशांक सोनकपुरिया, सतीष साहू, उत्तम मालवीय, काली चौरासे, शंकर राय, रूपेश पिंटू मंसूरे, अमित कसेरा, विनोद पातारिया, राहुल नागले, अरूण शर्मा, अशोक बारंगे, कृष्णकुमार गुप्ता, विकास सोनी, अनिल कवड़कर, छविनाथ भारद्वाज, राज मालवीय, अशोक झरबड़े, सचिन जैन, अमित पवार, अरूण सूर्यवंशी आदि शामिल हैं।