Betul News: (बैतूल)। जिला मुख्यालय के समीप खड़ला से सांवगा दुर्गा मंदिर तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत सावंगा गांव में बनने वाली सड़क का काम अधूरा छोड़ दिया गया है। इससे ग्रामीणों को बारिश में कीचड़ से आवाजाही करने को मजबूर होना पड़ रहा है। परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनसुनवाई में की।
ग्रामवासियों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम खड़ला से सांवगा दुर्गा मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। यह पूरी सड़क 4.60 किलोमीटर की बनना है, लेकिन मात्र 4 किलोमीटर सड़क का ही निर्माण कार्य किया गया है। सावंगा बस्ती में बनने वाली 600 मीटर सड़क का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। सड़क के अत्यधिक खराब होने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में समस्या हो रही है।
बारिश शुरू होते ही सड़क पर कीचड़ की भरमार हो गई है। इससे कहीं भी आने-जाने के लिए ग्रामीणों को कीचड़ से लथपथ और सराबोर होना पड़ता है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी उठाना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीणों को बच्चों को उन्हें गोद में ले जाकर स्कूल पहुंचाना पड़ता है।
इन्हीं सब बातों से परेशान होकर जनपद सदस्य दुर्गाबाई लोनारे, उप सरपंच गायत्री, ग्रामीण जगदीश दवंडे, परसराम, नितेश, रामप्रसाद राठौर, संजय सहित अन्य ग्रामवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनसुनवाई में मामले की शिकायत की। उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए अधूरी छोड़ी सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाए जाने की मांग की है।