Betul News : राजनीति के ऊॅचे स्थान पर जाने के बाद भी मुन्नी भैया में अहम के भाव नही थे। उनकी कार्यप्रणाली की जहां सभी प्रशंसा करते थे वहीं विरोधी दल के लोग भी उनका सम्मान करते थें। उक्त विचार वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद सुभाष आहूजा ने रविवार को स्व.विजय कुमार खंडेलवाल की 15वीं पुण्यतिथी पर जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में व्यक्त किए।
श्री आहूजा ने भाजपा के पितृपुरूष को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व. श्री खंडेलवाल के मन मे कभी दुराग्रह नही रहा और वे कार्यकर्ताओ के प्रति हमेशा स्नेह भाव रखते थे। श्री आहूजा ने कहा कि जिले के चुनावी इतिहास में कोई भी चार बार सांसद नही रहा। परंतू मुन्नी भैया ने लगातार चार बार सांसद का चुनाव जीतकर इस मिथक को तोडा। प्रारंभ में सभी ने स्व.विजय कुमार खंडेलवाल के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डा.सतीश खंडेलवाल, राजा ठाकुर, महेशचंद्र शर्मा, राकेश द्विवेदी, रमेश मिश्रा, चंद्रगोपाल खंडेलवाल, मूरारी कपूर, सतीशचंद्र मालवीय, बाबा शाह, कश्मीरलाल बतरा, इंद्रजीत मेहता, रमणभाई पटेल, उमाकांत श्रीवास्तव, स्व. विजय कुमार खंडेलवाल के सुपुत्र मुकेश खंडेलवाल एवं हेमंत खंडेलवाल, सांसद दुर्गादास उइके, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, विधायक डा.योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर,, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, वसंत बाबा माकोडे, पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे, पूर्व विधायक अलकेश आर्य, जिला महामंत्री सुधाकर पंवार, पूर्व विधायक मंगलसिंह धुर्वे, बैतूलबाजार नपंअध्यक्ष दुर्गावती वर्मा, जनपद अध्यक्ष ईमला मर्सकोेले, डा.जी.ए.बारस्कर, कोआरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष विनय भावसार, प्रदीप खंडेलवाल, प्रदीप गंगवानी, किशन महेश्वरी, संजय शुक्ला, विवेक मालवीय सहित पार्टी के जिला व मंडल पदाधिकारी मोर्चा व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित जिले भर से आए कार्यकर्ता, व्यापारी,गणमान्य नागरिक,एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।