▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul News: मुलताई। नगर के समीपस्थ ग्राम पंचायत कामथ के सामुदायिक भवन में गुरुवार को मुलताई, प्रभात पट्टन एवं आमला ब्लाक के विभिन्न दिव्यांग एवं वरिष्ठ जनों के लिए सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग एवं जनपद पंचायत मुलताई द्वारा सहायक उपकरण वितरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है कि एडिप योजना अंतर्गत जबलपुर कृतिम अंग निर्माण निगम द्वारा बने विभिन्न उपकरण हितग्राहियों को वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्ही बाई पिरथी लाल डहारे, कामथ सरपंच पुष्पा जीतू डहारे एवं जनपद पंचायत के समस्त अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जबलपुर से आए हुए डॉक्टर दीपक ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर द्वारा बनाए गए कृत्रिम पैर, हाथ, कैलिपर, व्हील चेयर, ट्राई सायकल, स्मार्ट फोन ब्लाइंड लोगो के लिए, ब्रेल किट, ब्लाइंड किट , सुगम केन, रोलेटर, बैसाखी, वाकिंग सटीक, एल्बो क्रच आदि का वितरण किया गया। ज्यादातर हितग्राहियों को बैटरी वाली ट्राई सायकल देने के लिए कहा गया था, लेकिन विभाग द्वारा बैटरी वाली सायकल नहीं आने से उसका वितरण नहीं हो सका।