▪️ निखिल सोनी, आठनेर
Betul News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कई युवकों से आर्मी में भर्ती के नाम पर लाखों रुपए एक गिरोह ने लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की थी। रुपए लेने के बावजूद उन्हें नौकरी दिलाने की जगह फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए थे। शिकायत पर पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
भैंसदेही एसडीओपी एससी बोहीत ने बताया कि 2 सितंबर 2022 को फरियादी पंकज पिता परसराम राठौर उम्र 25 साल निवासी सातनेर ने अपने साथी सोहनलाल राठौर कुलदीप राठौर और महेन्द्र धाकड़ के साथ थाने में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत किया था।
आवेदन में बताया गया था कि आरोपी मुकेश राठौर निवासी पाढर एवं उसके साथी ने आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर 3200000 (बत्तीस लाख रूपये लिये और नौकरी नहीं लगवाये। पैसे वापस माँगने पर 1000000 (दस लाख रूपये) ही वापस किये 2200000 लाख रूपये वापस नहीं कर रहे है। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश राठौर निवासी पाढर एवं अन्य के विरुद्ध अपराध धारा 420, 409, 34 का पाया जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित टीम के द्वारा अनुसंधान के दौरान आरोपी मुकेश पिता लक्ष्मीनारायण राठौर उम्र 33 साल निवासी पाढर थाना कोतवाली जिला बैतूल हाल आशीर्वाद कालोनी बजारी कोलार रोड भोपाल को झगडला राजगढ़ से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर पीआर लिया गया। जिसके द्वारा बताये अनुसार दूसरे आरोपी एएसआई मुकेश कुमार पिता स्व. रिसाल सिंह उम्र 53 साल निवासी मकान नंबर 23 जाटव गली प्राथमिक स्कूल, लिगिपुर पोस्ट बख्तावरपुर नार्थ वेस्ट दिल्ली हाल जीसीसी आरपीएफ बिलासपुर (छत्तीसगढ़) को जीसी ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ कैंप छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर पीआर लिया गया।
आरोपी मुकेश कुमार पिता स्व रिसाल सिंह के बताये अनुसार पुलिस ने दिल्ली जाकर आरोपी रोहित एवं कुलदीप की तलाश पतारसी आरोपी मुकेश कुमार द्वारा बताये पते पर की गई। सही पता नहीं होने व किराये के मकान में रहना पता चला है। जिसका कोई स्थाई पता ठिकाना नहीं होना बताया गया है। आरोपी की तलाश पतारसी जारी है। जिसके मोबाईल नम्बर एवं खाता नम्बर के आधार पर तलाश पतारसी कर जल्द गिरफ्तारी की जायेगी। साथ ही फरियादी एवं साक्षी को दिये गये आर्मी के नियुक्ति के संबंध में पूछताछ की जावेगी।
प्रकरण में आरोपियों के द्वारा फरियादी एवं साक्षियों से आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर लगभग 32 लाख रूपये लिए गए थे तथा नौकरी नहीं लगवाई। फरियादी एवं साक्षियों ने पैसा माँगा तो आरोपी मुकेश राठौर ने चारों को 9 लाख 98 हजार तीन सी सत्तावन रुपये वापस किये। चारों फरियादी एवं साक्षी चारों के लगभग 22 लाख रुपये वापस करना शेष है।
आरोपी मुकेश कुमार ने आरोपी मुकेश राठौर को 23 लाख 20 हजार रूपये का चैक दिया है। इसी आधार पर आरोपी मुकेश राठौर ने फरियादी एवं साक्षियों की बची राशि लगभग 22 लाख रुपये के पृथक-पृथक चैक दिये हैं। मामले खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सोनी, उप निरीक्षक बहीद खान, एएसआई गोपाल प्रसाद पाल और सुभाष मडलोई, आरक्षक करणसिंह ठाकुर, स्टाफ एवं सायबर सेल से राजेन्द्र धाडसे व टीम की मुख्य भूमिका रही।