Betul News: आंगनवाड़ी के पास नाडेप में लगा गंदगी का अंबार, नालियां भी नहीं होती साफ, बीमार हो रहे बच्चे और बड़े

Betul News: There is a pile of filth in Nadep near Anganwadi, even the drains are not cleaned, children and adults are falling ill.

Betul News: आंगनवाड़ी के पास नाडेप में लगा गंदगी का अंबार, नालियां भी नहीं होती साफ, बीमार हो रहे बच्चे और बड़े▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul News: जिला मुख्यालय के समीप बैतूल विकासखंड की ग्राम पंचायत खेड़ी सांवलीगढ़ में ग्राम पंचायत की लापरवाही से गंदगी और कचरे का अंबार लग गया है। जिससे ग्रामीणों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।यहां गंदगी से निजात दिलाने जिस नाडेप का निर्माण कराया था, अब वही बीमारियों के फैलाने का अड्डा बन गया है। वहीं नालियों की भी सफाई नहीं होती और वे गंदगी से बजबजाती रहती हैं।

ग्राम की इंदिरा कॉलोनी के रहवासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा कचरा एकत्र करने नाडेप बनाये गए हैं।जिससे ग्राम में स्वच्छता बनी रहे, लेकिन कई माह से नाडेप का कचरा साफ नहीं किया गया। इसके कारण बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं।

Betul News: आंगनवाड़ी के पास नाडेप में लगा गंदगी का अंबार, नालियां भी नहीं होती साफ, बीमार हो रहे बच्चे और बड़ेइसी कचरे भरे नाडेप के पास आंगनवाड़ी और स्कूल हैं। कचरे और गंदगी के कारण मच्छर बच्चों को बीमार कर रहे हैं। नाडेप के पास बारिश का जलभराव भी हो रहा है।ग्रामीणों ने बताया उन्होंने सीएम हेल्प लाइन में भी शिकायत की है। लेकिन, ग्राम पंचायत के द्वारा सफाई नहीं की जा रही है।

उसी प्रकार गांव की आबादी में भी नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से नालियों का गन्दा पानी सड़कों पर फैल रहा है। माँ शीतला मंदिर के पास पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिससे पानी की निकासी अवरुद्ध हो गयी है।सफाई कर्मचारी भी किसी की नहीं सुनता है। उसे जहाँ लगा सफाई करता है, नहीं तो सफाई व्यस्था भगवान भरोसे चल रही।

इस विषय में ग्राम सरपंच शर्मिला ठाकुर से चर्चा की गयी तो उन्होंने कहा ग्राम में शीघ्र सफाई अभियान चलाया जावेगा। ताकि किसी भी ग्रामवासी के स्वास्थ्य पर साफ सफाई के अभाव में प्रतिकूल असर न पड़े। ग्राम में भी स्वच्छता बनी रहना चाहिए।

Related Articles