Betul News: उत्पाती तत्वों ने आंगनवाड़ी केंद्र में लगाई आग, पूरक पोषण सहित रिकॉर्ड जलकर खाक, गंज थाने में शिकायत

Betul News: उत्पाती तत्वों ने आंगनवाड़ी केंद्र में लगाई आग, पूरक पोषण सहित रिकॉर्ड संधारण जलकर खाक, गंज थाने में शिकायत

Betul News: आबकारी रोड भग्गूढ़ाना क्षेत्र में स्थित माध्यमिक शाला परिसर में संचालित लोहिया वार्ड 3 एवं विनोबा वार्ड 1,2,3 की चार आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे है। इन आंगनवाड़ी केंद्रों को बीते कई दिनों से असामाजिक तत्वों ने अय्याशी का अड्डा बना लिया है। शासकीय काम के अलावा शराब की फूटी बोतलें, उपयोग किए गए निरोध की सफाई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की दिनचर्या में शामिल हो गया है। अब तक यहां तीन से चार बार चोरी की घटना हो गई है।लेकिन विडंबना है कि शिकायत करने के बावजूद अब तक इस ओर ना किसी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान गया है और ना ही पुलिस द्वारा रात्रि गश्त बढ़ाई गई है।

लोहिया वार्ड 3 की आंगनवाड़ी में लगाई आग

दीपावली की रात तो हद हो गई असामाजिक तत्वों द्वारा लोहिया वार्ड 3 की आंगनवाड़ी में आग लगा दी गई। इस आगजनी की घटना में पूरक पोषण आहार, बच्चों के खिलौने, रिकॉर्ड संधारण के रजिस्टर सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जब सुबह केंद्र पहुंची, तब उन्होंने आग बुझा कर वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मौके पर लोहिया वार्ड की पार्षद श्रीमती सोमती धुर्वे भी पहुंची। उन्होंने घटना का मौका मुआयना कर शिकायत करने की बात कही।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूर्व में भी यहां कई बार घटनाएं हो चुकी है। आंगनवाड़ी केंद्रों की खिड़की दरवाजे में भी असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ कर चोरी कर लिए गए, जिससे आंगनवाड़ी केंद्र असुरक्षित हो गए हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस मामले की शिकायत गंज थाने में की है।

Betul News: उत्पाती तत्वों ने आंगनवाड़ी केंद्र में लगाई आग, पूरक पोषण सहित रिकॉर्ड संधारण जलकर खाक, गंज थाने में शिकायत

बाउंड्री वाल निर्माण बनी अपराध की जड़

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब से माध्यमिक शाला प्राथमिक शाला विनोबा नगर ग्राउंड में बाउंड्री वाल का निर्माण हुआ है, तब से असामाजिक तत्वों का यहां शाम होते ही जमावड़ा होने लगता है। अंधेरे का फायदा उठाकर बाउंड्री वाल की आड़ में असामाजिक तत्व शराब पीने सहित अन्य नशीली चीजों का सेवन करते हैं, गंदे काम करते हैं, निरोध के पैकेट आंगनवाड़ी केंद्र में फेंक देते हैं। इससे प्रतिदिन कार्यकर्ताओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।

कई बार शिकायत के बावजूद कार्यवाही नहीं होने के चलते आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं परेशान है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इस क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाकर असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया जाए एवं ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए। शिकायत करने वालों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता उबनारे, धनवंती साहू, किरण बैस, आशा कापसे, सुमन दवनडे, बबीता साहू हीरा वाघमारे, आदि कार्यकर्ता शामिल है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News