Betul News: अवैध बूचड़खाना मामले में विहिप-बजरंग दल ने की सख्त कार्रवाई की मांग, तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

By
On:

Betul News:(बैतूल)। जिला मुख्यालय के समीप एक खेत में अवैध बूचड़खाना चलने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इधर पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया है।

विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल आज गौवंश हत्या मामले में वर्ग विशेष द्वारा जो निंदनीय कृत्य किया गया उन पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि रावणवाड़ी गांव के एक खेत में पांच आरोपियों द्वारा गोवध किया गया है। यह हिंदू धर्मावलंबियों की आस्था पर ठेस है। इससे पहले भी शहर में बूचड़खाना पकड़ाया था। बार-बार इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि इस तरह के कृत्य करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएं, आरोपियों की सभी स्तरों पर जांच की जाएं कि जिले का सौहार्द बिगाड़ने तो इस तरह का कृत्य नहीं किया जा रहा, गोवध करने वालों की चल अचल संपत्ति जब्त की जाएं, गोवंश की तस्करी करने वाले वाहनों को राजसात कर क्षेत्र में लगने वाले बैल बाजार बंद किए जाएं, बाहर से आकर शहर में रह रहे लोगों की जांच पड़ताल की जाएं।

ज्ञापन सौंपते समय यह रहे मौजूद

ज्ञापन सौंपते समय विश्व हिंदू परिषद्-बजरंग दल के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रांत गौ रक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे, विभाग सह संयोजक चंचल राजपूत, जिला अध्यक्ष रामकुमार, जिला मंत्री राजेश प्रजापति, जिला संयोजक दुर्गेश भारती, जिला सह मंत्री मनीष रघुवंशी, जिला सह मंत्री राजू ठाकुर, जिला धर्म प्रसार प्रमुख श्याम राठौर, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख सुरेश रावत, जिला सहसंयोजक दीपक यादव, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख देवासी साहू, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अमित गावंडे, जिला सुरक्षा प्रमुख सतनाम सिंह बावरा, जिला विधि प्रमुख अर्पित वर्मा, जिला सत्संग प्रमुख रामप्रसाद प्रशांक्षी, नगर अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, नगर गौरक्षा प्रमुख प्रकाश गाड़वे, नगर सह संयोजक आशीष कसरड़े, भवानी गावंडे जी, बच्चू वर्मा, श्याम नरवरे एवं कार्यकर्ता बंधु एवं समाज बंधु उपस्थित रहे।

एक और आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

बूचड़खाने मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। बूचड़खाने में कटी हुई गाय मिलने के बाद विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ धारा 329, 429 और गौवंश अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया था।

इस मामले में एक आरोपी अमीन अली को मौके से गिरफ्तार किया था। वहीं शनिवार की ही रात दूसरे आरोपी मुशर्रफ खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने तीसरे आरोपी खेत मालिक जावेद खान को नागपुर से गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी अयूब खान और अजीम खान अभी भी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही

इस मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए रावणवाड़ी में आरोपियों के तीन मकानों पर बुलडोजर चलाया था। तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव के अनुसार खेत में बने 1400 स्क्वेयर फीट का मकान जहां बूचड़खाना चल रहा था, उसे तोड़ दिया गया है।

इसके अलावा गांव में एक 2500 और एक 1400 स्क्वेयर फीट के मकान भी तोड़े गए हैं। इन दोनों मकानों को लेकर श्री श्रीवास्तव का कहना है कि आरोपियों ने निजी जमीन पर अवैध कब्जा किया था जिसे मुक्त करने के लिए जमीन मालिकों ने उन्हें आवेदन भी दिए थे। इस कार्यवाही में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

For Feedback - feedback@example.com

Related News