▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला
Amla News: बुधवार सुबह 4 बजे बोड़खी चौकी पुलिस ने पंखा पर नेशनल हाइवे (betul nagpur highway) के पास एक आइसर कंपनी के ट्रक को पकड़ा है। जिसके बाद चालक और हेल्पर से राख परिवहन एवं वाहन से सम्बन्धित कागजात पूछे। कागजात नहीं होने पर पुलिस द्वारा ट्रक को जप्त कर बोड़खी चौकी (Bodkhi Police Chowki) में जाँच हेतु खड़ा करवा दिया गया है। इस मामले में भाजपा नेताओं की संलिप्तता होने की चर्चा जोरों पर चल रही है।
चौकी प्रभारी पुरषोत्तम गौर ने बताया कि सारणी से राख भर कर परिवहन करते सुबह 4 बजे के लगभग पंखा पर ट्रक क्रमांक एमएच-40/सीडी-8768 को जप्त कर चौकी में खड़ा करवाया गया है। ट्रक में स्नोस्फिलिया है या स्नोफेयर राख, इसके लिए विद्युत मंडल सारणी के अधिकारियों से जाँच हेतु संपर्क किया गया है। ट्रक से राख भरकर कहाँ ले जाई जा रही थी, इसकी भी पूछताछ हेल्पर और ड्राइवर से की जा रही है। दोनों से चौकी में पूछताछ जारी है, लेकिन वाहन एवं राख परिवहन सहित अन्य दस्तावेज नहीं मिले हैं। इस मामले में नगर निरीक्षक एवं चौकी प्रभारी के भी बयान अलग-अलग आ रहे हैं।
इस विषय में जहां थाना प्रभारी संतोष पंन्द्रे का कहना है कि मामला कायम हो चुका है तो वहीं चौकी प्रभारी श्री गौर का कहना है कि मामले कि जाँच ही की जा रही है। बताया जाता है कि इस पूरे मामले में सारणी के भाजपा के दिग्गज नेता के चहेते नेता का नाम सामने आ रहा है। भाजपा नेताओं का दबाव सुबह से ही पुलिस प्रशासन पर बनना शुरू हो गया था। जिसके कारण मामले को लगभग 8 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है।