
Betul Murder News : बैतूल। शहर के हमलापुर क्षेत्र में दो दिन पहले एक युवक का शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह मामला हत्या का निकला है और वजह थी त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग। युवक की हत्या लड़की के वर्तमान प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल में हुई प्रेस कांफ्रेंस में एसडीओपी शालिनी परस्ते ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विगत 19 दिसंबर 2023 को सुबह-सुबह हमलापुर हनुमान मंदिर के सामने रोड के किनारे एक नवयुवक का शव पड़े होने की सूचना 100 डायल पर मिली थी। (Betul Murder News)
सूचना पर गंज पुलिस व उन्होंने स्वयं मौके पर पहुँचकर मुआयना किया। हमलापुर हनुमान मंदिर के सामने रोड के किनारे मिले नवयुवक के शव की पहचान पंकज यदवंशी पिता राजेश यदुवंशी उम्र 19 साल निवासी हरन्या थाना बोरदेही के रुप में हुई। घटना की गंभीरता पूर्वक जाँच हेतु एसपी सिद्धार्थ चौधरी, एडीशनल एसपी कमला जोशी और एसडीओपी शालिनी परस्ते द्वारा थाना गंज को मामले की विवेचना हेतु निर्देश दिये गये। (Betul Murder News)
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पंकज यदुवंशी के सिर, चेहरा, पैर में आई चोटों व मृत्यु का कारण ज्ञात करने हेतु विवेचना की गई। जहाँ मृतक का शव मिला था, वहां लगे सीसीटीव्ही फुटेज व तकनीकी पूर्ण सूक्ष्मता से विवेचना की गई। (Betul Murder News)
- यह भी पढ़ें : Cancelled train list : रेलवे ने किया कई ट्रेनों को रद्द, कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, यहां देखें लिस्ट

दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज (Betul Murder News)
विवेचना के आधार पर मृतक की गर्ल फ्रेंड के बारे में जानकारी प्राप्त कर उससे पूछताछ की गई। मर्ग जाँच पर आये तथ्यों के आधार पर प्रथम दृष्टया आरोपी देवेन्द्र यादव व हेमंत यादव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 530/2023 धारा 364, 302, 34 भादंवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। (Betul Murder News)
अपना सामान लेने आया था पंकज (Betul Murder News)
एसडीओपी सुश्री परस्ते ने बताया कि पंकज ने बैतूल में रहकर पॉलीटेक्रिक कॉलेज की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद उसकी एक कंपनी में नौकरी लग गई थी। वहां उसे 3 जनवरी को ज्वाइन करना था। वह यहां बैतूल में रखा अपना सामान ले जाने के लिए आया था। उसके एक लड़की से प्रेम संबंध थे। वह भी यहां बैतूल में रह कर पढ़ाई कर रही है। (Betul Murder News)
बाद में आरोपी से हो गए संबंध (Betul Murder News)
उस लड़की के यहां बैतूल में आरोपी हेमंत के साथ प्रेम संबंध हो गए थे। आरोपी हेमंत यादव पिता माखन यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम रानीडोंगरी थाना आमला और उसका दोस्त यहां बीकॉम की पढ़ाई कर रहे हंै। उधर पंकज नौकरी पर जाने से पहले अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए 18 दिसंबर की रात 9 बजे उसके कमरे पर गया था।
दोनों को साथ देखना गुजरा नागवार (Betul Murder News)
एसडीओपी के मुताबिक आरोपी हेमंत यादव ने मृतक पंकज को अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ उसके कमरे में मिलते देखा तो यह उसे खासा नागवार गुजरा। उसने उसी समय अपने दोस्त देवेन्द्र पिता दीनू यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम देहलवाड़ा थाना बोरदेही के साथ पंकज को वहां से उठाया और मोटर साइकिल पर बीच में बिठाकर मलकापुर रोड पर स्थित माचना नदी के पास ले गया। (Betul Murder News)
मृत समझ कर दोनों चले गए हॉस्टल (Betul Murder News)
यहां आरोपी हेमंत एवं देवेन्द्र ने मृतक पंकज के साथ हाथ-मुक्के से मारपीट की। पंकज जब जमीन पर गिर गया तो उसे मरा हुआ समझ कर छोड़कर वहां से भाग कर अपने हॉस्टल चले गये। यही नहीं उसका मोबाइल भी उन्होंने तोड़ कर फेंक दिया। उनके जाने के बाद पंकज किसी तरह पुल से चलते हुए आया, लेकिन फिर सड़क के किनारे गिर गया, जहां उसकी लाश मिली थी। (Betul Murder News)
- यह भी पढ़ें : OPS vs NPS : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पुरानी पेंशन पर वित्त मंत्रालय का बड़ा फैसला, जारी किए आदेश
नदी में मिले मोबाइल के कुछ टुकड़े (Betul Murder News)
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मृतक के मोबाईल को माचना नदी में सर्च कराया गया है। आरोपी देवेन्द्र से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की जाकर दोनों आरोपियों हेमंत यादव और देवेन्द्र यादव को आज गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है। (Betul Murder News)
- यह भी पढ़ें : Sandeep Maheshwari Tips: संदीप माहेश्वरी ने बताया कैसे भारतीय परिवार कर रहे बच्चो की जिंदगी बर्बाद
खुलासे में इनकी रही मुख्य भूमिका (Betul Murder News)
उक्त मामले का खुलासा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गंज देवकरण डेहरिया, विवेचक उपनिरीक्षक रवि शाक्य, एएसआई जीपी बिल्लोरे, आरक्षक अनिरुद्ध, दुर्गेश चौरे, उत्कर्ष चौधरी, मनोज कोलारे, आकाश, मंतराम, नरेन्द्र प्रधान आरक्षक, भारती राजपूत, सायबर सेल राजेन्द्र धाड़से, दीपेन्द्र, एफएसएल प्रभारी आबिद अंसारी की विशेष भूमिका रही। (Betul Murder News)
- यह भी पढ़ें : Success Story: 5 हजार से शुरू किया ये बिजनेस, अब खड़ी कर दी 14000 करोड़ की कंपनी, लाखों लोगों के लिए बने मिशाल
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇