▪️विनोद पातरिया, घोड़ाडोंगरी
Betul Murder News: बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के ब्राह्मणवाड़ा गांव में खाना मांगने पर एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सारनी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सारनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्राह्मणवाड़ा निवासी कालू उइके (60) की उसके ही पुत्र बुदल उइके ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कालू उइके पूरे गांव के मवेशी चराने का कार्य करता था। वह प्रतिदिन पूरे गांव की मवेशी एकत्रित कर जंगल में चराने के लिए जाता था और शाम को वापस लौटता था। इसके बाद पूरे गांव में घर-घर जाकर खाना लेकर आता था। इसी तरह उसके परिवार का भरण पोषण होता था।
मंगलवार को भी जब वह मवेशी चरा कर वापस आया और गांव से खाना एकत्रित कर घर लेकर पहुंचा। रात करीब 10 बजे खाना मांगने को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुत्र ने पिता पर लाठियों से हमला कर दिया और एक के बाद एक तब तक वार करता रहा, जब तक कि उसके पिता ने दम न तोड़ दिया।
सारनी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया कि बुजुर्ग पिता द्वारा खाना मांगने पर बेटे ने बुजुर्ग पिता की लाठी से पीट-पीट हत्या की है। उन्होंने बताया कि शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद हुआ था। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
- Also Read: Betul News: रात 10 बजे के बाद नहीं बज सकेंगे डीजे, दशहरा पर होगा 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन
- Also Read: Betul News: तीसरी लाइन का काम टला, रद्द और डायवर्ट सभी ट्रेनें रिस्टोर; गोरखपुर एक्सप्रेस में मारपीट, तीन यात्री घायल
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇