Betul Murder News: डैम के पीछे कुंड में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, गायब है सिर, एक माह में दूसरा मामला

Betul Murder News: Dead body of unknown person found in the pond behind the dam, head missing, second case in a month

Betul Murder News: मुलताई। बैतूल जिले के प्रभात पट्टन विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाबल में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के सरन्या डैम के पीछे वर्धा कुंड में आज गुरुवार सुबह एक अज्ञात शव दिखाई दिया। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

बताया जा रहा है कि सुबह कुछ लोग वर्धा कुंड की ओर गए हुए थे। जहां उन्हें कुंड में एक अज्ञात व्यक्ति की सर कटी हुई लाश दिखाई दी। जिसको देखते ही वे लोग घबरा गए और उन्होंने तत्काल अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी। क्षेत्र में सिर कटी लाश मिलने का एक महीने में यह दूसरा मामला है।

इसके बाद प्रभात पट्टन पुलिस चौकी में जानकारी दी जा चुकी है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच रही है और शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त की जाएगी। इसके पहले 9 मई को नरखेड में भी कुएं में एक अज्ञात व्यक्ति की सर और हाथ कटी लाश मिली थी। जिसकी भी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जली हुई लाश की भी शिनाख्त नहीं (Betul Murder News)

इसके अलावा 14 मार्च को मुलताई के चिचंडा में एक व्यक्ति की जली हुई लाश मिली थी। इस मामले में भी अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मुलताई थाना क्षेत्र में लगातार हत्याएं हो रही है और इस तरह सर कटी लाशें बरामद हो रही हैं। लेकिन, मृतकों की शिनाख्त तक अभी तक नहीं हो पाई है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल सूचना मिली है। शव को बाहर निकाला जा रहा है और पोस्टमार्टम के बाद मृतक की पहचान के प्रयास किए जाएंगे।

सीरियल किलर की ओर इशारा कर रही स्थितियां

मुलताई थाना क्षेत्र में जिस तरह सिर कटी और अध जली लाशें मिल रही हैं, उससे यह साफ है कि कोई सीरियल किलर भी इन हत्याओं के पीछे हो सकता है। क्योंकि हत्या के बाद मृतकों का सर काट कर अलग फेंक दिया जा रहा है तो कहीं शव को जला दिया जा रहा है। हत्या के बाद हत्यारे की एक कोशिश है कि मृतक की पहचान ना हो सके और पुलिस शिनाख्त में ही अपना समय खर्च करती रहे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *