Betul Murder News : कलयुगी बेटे को काम का बोला तो लकड़ी से पीट-पीट कर बुजुर्ग पिता को उतार दिया मौत के घाट

By
On:
Betul Murder News : कलयुगी बेटे को काम का बोला तो लकड़ी से पीट-पीट कर बुजुर्ग पिता को उतार दिया मौत के घाट
Betul Murder News : कलयुगी बेटे को काम का बोला तो लकड़ी से पीट-पीट कर बुजुर्ग पिता को उतार दिया मौत के घाट

Betul Murder News : (मुलताई)। थाना क्षेत्र के ग्राम करासपानी में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है। आरोपी के बड़े भाई का कहना है कि उसका छोटा भाई हमेशा पिता से काम की बात को लेकर विवाद करता था। इसी बात को लेकर वह नाराज हो जाता था। कल इसी बात को लेकर लकड़ी मारकर उसने पिता की हत्या कर दी है। पुलिस द्वारा मामले में अपराध कायम कर लिया गया है। (Betul Murder News)

पुलिस ने बताया कि मासोद थाना क्षेत्र के ग्राम वांडली निवासी गणपति नागौसे की हत्या उसके छोटे बेटे शेषराव द्वारा की गई है। शेषराव के बड़े भाई ने मामले में पुलिस से शिकायत करते हुए बताया है कि कल जब वह अपने पिता को खाना देने सुबह 10 बजे खेत गया था। तब उसके पिता खेत पर काम कर रहे थे, उसका भाई शेषराव भी खेत पर था।

इसके बाद में वह एक रिश्तेदार की गमी में शामिल होने चला गया। इसी बीच दोपहर में उसकी पत्नी सुनंदा का फोन आया कि देवर शेषराव घर जाकर गाली गलौज कर रहा है और बता रहा है कि उसने पिताजी को खेत में मार दिया है। खबर मिलने पर जब वह खेत गया तो झोपड़ी के बाहर गणपति खेत में मृत हालत में पड़ा हुआ था। उसके सिर पर दाहिनी तरफ चोट लगकर खून निकल रहा था। (Betul Murder News)

छोटा भाई शेषराव काम की बात को लेकर नाराज हो जाता था और झगड़ा करता था। काम की बात को लेकर शेषराव ने लकड़ी से मारपीट कर पिता की हत्या कर दी है। जिसके बाद शाम को मामले की सूचना मासोद चौकी को दी गई।

थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर रात में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पट्टन के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है। मामले में आरोपी की तलाश की जा रही है। (Betul Murder News)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News