Betul Murder News: एकतरफा इश्क में गई जान, युवती के दोस्त ने की थी हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार

Betul Murder News: एकतरफा इश्क में गई जान, युवती के दोस्त ने की थी हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul Murder News: बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में मासोद चौकी के सहनगांव जोड़ पर गौना निवासी सुमित पुत्र सुभाष खासदेव ( 17 साल) का शव कल गुरुवार को पड़ा हुआ मिला था। मृतक सुमित के गले पर निशान थे और पास में एक तार भी मिला था। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए मामले में जांच शुरू की, और 24 घण्टे के अंदर ही हत्या में शामिल 6 लोगों को पकड़ लिया है। सुमित की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई थी।

पुलिस ने बताया कि सुमित गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़की को दूसरे गांव रिश्तेदारी में भिजवा दिया था। लेकिन, इसके बाद भी सुमित फोन करके लड़की से बात करता था एवं उसे परेशान कर रहा था।

लड़की ने यह बात अपने एक अन्य मित्र को बताई थी। जिसके बाद लड़की के मित्र ने सुमित को फोन पर समझाया था कि वह लड़की को परेशान ना करें, लेकिन इसके बाद भी सुमित नहीं मान रहा था।

इसे देखते हुए आरोपी रुपेश पिता भावराउ धोटे ( 34 साल) निवासी मंगोनाखुर्द ने अन्य 5 लोगों के साथ मिलकर सुमित की तार से गला घोंट कर शिरडी के प्रतीक्षालय पर हत्या कर दी थी और बाद में उसका शव उठाकर सहनगांव के पास एक खेत में बाइक पर शव रखकर ले जाकर फेंक दिया था।

मामले में यह बात भी सामने आई थी कि मृतक सुमित को युवती द्वारा फोन करके बात की गई थी और हत्या में शामिल अपने दूसरे मित्र अपचारी बालक से मिलने के लिए कहा गया था। युवती के कहने पर मृतक सुमित उससे मिलने गया था। तभी रात में ही हत्या को अंजाम दिया गया।

मामले में रूपेश धोटे को छोड़कर अन्य सभी 5 बाल अपचारी हैं। पुलिस द्वारा हत्या में शामिल सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी के खिलाफ धारा 302, 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए तार एवं इस्तेमाल की गई बाइक को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News