Betul Murder Mystery : बैतूल। जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला की निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह मामला लव ट्राइंगल का निकला। महिला का एक नाबालिग से प्रेम संबंध था। बाद में जब एक अन्य व्यक्ति से उसके प्रेम संबंध बन गए तो पुराने प्रेमी ने ही उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसडीओपी शालिनी परस्ते और कोतवाली टीआई देवकरण डेहरिया ने इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 18 मार्च को सोनाघाटी क्षेत्र में सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल के सामने सोनी के खाली खेत में अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना 100 डॉयल पर प्राप्त हुई थी।
- Also Read: Betul Accident: सड़क हादसे में एक की मौत, एक गंभीर; अज्ञात मोटर साइकिल चालक ने मारी टक्कर
इस पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घटना स्थल सुरक्षित कर, घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई एवं प्रारंभिक कार्यवाही की गई। विवेचना के दौरान अज्ञात शव की शिनाख्त पुष्पा उर्फ रामकली पति गणेश उईके निवासी सोनाघाटी के रूप में होने पर अपराध दर्ज कर पीएम कराया गया।
नए प्रेमी ने दिया था मोबाइल -Betul Murder Mystery
प्रकरण की विवेचना के दौरान वैज्ञानिक एवं भौतिक साक्ष्य के आधार पर मुखबिर के सहयोग से संदेही व्यक्तियों को अभिरक्षा में लेकर 23 मार्च को सूक्ष्मता से पूछताछ की गई। प्रकरण की विवेचना में पाया गया कि मृतिका का प्रेम संबंध पूर्व में एक विधि विरूद्ध बालक से था। बाद में उसके प्रेम संबंध चांदू मिस्त्री से हो गए। महिला उसी के साथ काम करती थी। मिस्त्री ने ही महिला को मोबाइल लेकर भी दिया था।
मिस्त्री से मिलने जा रही थी – Betul Murder Mystery
घटना दिनांक 17 मार्च की रात्रि करीब सवा ग्यारह बजे के आसपास वह अपने प्रेमी चांदू मिस्त्री से मोबाइल पर बात करते हुए मिलने जा रही थी। इस बीच रास्ते में ग्राऊंड (घटना स्थल) पर उसका पूर्व प्रेमी विधि विरूद्ध बालक शराब पी रहा था। मृतिका के अकेले रात्रि में मिस्त्री से मिलने जाने का पता होने पर वह आक्रोशित हो गया।
धमकी देकर बनाए संबंध
यहां मृतिका और विधि विरूद्ध बालक के मध्य विवाद हुआ। नाबालिग बालक ने महिला के घर में उक्त बात बताने की धमकी दी और बदले में शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद इन दोनों के बीच उसके प्रेमी चांदू मिस्त्री को लेकर विवाद हुआ। इस बार विधि विरूद्ध बालक ने उसी समय शराब की बाटल तोड़कर मृतिका के गले में वार कर हत्या कर दी।
अपने साथी से बुलाया पानी – Betul Murder Mystery
उक्त घटना के बाद विधि विरूद्ध बालक ने एक अपने एक साथी विधि विरूद्ध बालक को फोन लगाकर पानी बुलाया और साक्ष्य को नष्ट करने का प्रयास किया। दोनों विधि विरूद्ध बालकों को अभिरक्षा में लिया जाकर न्यायालय पेश किया जा रहा है। यह दोनों भी सोनाघाटी के ही रहने वाले हैं। प्रकरण में धारा 302, 201, 376 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
- Also Read:Income Tax Department: टैक्स भरने वालों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से राहत, मिलेगी यह सुविधा
खुलासे में इनकी रही भूमिका – Betul Murder Mystery
उक्त अंधे कत्ल के खुलासे में एसडीओपी शालिनी परस्ते, टीआई देवकरण डेहरिया, उप निरीक्षक दिनेश कुमरे, आबिद अंसारी (एफएसएल अधिकारी), सहायक उप निरीक्षक जगदीश रैकवार, दिलदार सिंह, अरूण यादव, प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद, महेन्द्र पवार, आरक्षक नवनीत वर्मा थाना यातायात, उज्जवल दुबे, दुर्गेश वर्मा, दिनेश धुर्वे, विष्णु चौहान, राजकुमार, नितिन चौहान एवं शिव कुमार, अनिरूद्ध यादव, राजेन्द्र धाड़से, बलराम राजपूत, दीपेन्द्र की विशेष भूमिका रही।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇