Betul Murder: मवेशियों को पानी पिलाने गए ग्रामीण की पीट-पीट कर हत्या, क्षेत्र में दहशत, एसपी ने किया मौका मुआयना

Betul Murder: मवेशियों को पानी पिलाने गए ग्रामीण की पीट-पीट कर हत्या, क्षेत्र में दहशत, एसपी ने किया मौका मुआयना

Betul Murder: बैतूल जिले के मोहदा थाना क्षेत्र में एक 55 वर्षीय ग्रामीण की पीट-पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिमाला प्रसाद ने मौका मुआयना किया और पुलिस को जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए। हत्या किसने और क्यों की, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मोहदा के अंतर्गत मोहदा निवासी छोटू बटके (55) का शव मिला है। प्रथम दृष्टया उसकी मारपीट करने से मृत्यु होना प्रतीत होती है। पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटू बटके विगत 12 मार्च को करीब 11 बजे उसके घर से मवेशियों को पानी पिलाने के लिए टाका पर लेकर गया था।

इसके बाद मवेशी तो पानी पीकर पर वापस आ गये पर छोटू घर नहीं लौटा। इस पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो वह मृत अवस्था में मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। मृतक के शव को देखकर ही स्पष्ट था कि मारपीट कर उसकी हत्या की गई है।

Betul Murder: मवेशियों को पानी पिलाने गए ग्रामीण की पीट-पीट कर हत्या, क्षेत्र में दहशत, एसपी ने किया मौका मुआयना

इस घटना की सूचना मिलने पर उपरोक्त घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित थाना प्रभारी मोहदा सतीश अंधमान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसपी सुश्री प्रसाद ने जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंच कर उनको गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भैंसदेही एसडीओपी एससी बोहित एवं एफएसएल अधिकारी होशंगाबाद, उपनिरीक्षक आबिद अंसारी फिंगरप्रिंट बैतूल भी उपस्थित रहे। जिन्होंने तकनीकी डाटा कलेक्ट किए।

टायर फटने से पलटी पिकअप, चालक घायल (Betul Murder)

इधर बैतूल-नागपुर नेशनल हाईवे 47 पर मल्हारा पंखा के पास सोमवार दोपहर 12 बजे भूसे से भरी पिकअप पलट गई। घटना में पिकअप चला रहा ड्राइवर घायल हो गया। जिसे एनएचएआई की एंबुलेंस के माध्यम से मुलताई अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धाबला निवासी रामराव पाटणकर (45 वर्ष) पांढुर्णा सोयाबीन का भूसा लेकर पिकअप वाहन से जा रहा था। तभी अचानक मल्हारा पंखा के पास पिकअप का पिछला टायर फट गया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

ड्राइवर रामराव घायल हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना एनएचएआई एंबुलेंस को मिलने पर घायल को एंबुलेंस के माध्यम से मुलताई अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार किया गया। ड्राइवर रामराव ने बताया कि टायर फटने से पिकअप पूरी तरह अनियंत्रित हो गई थी, और लगभग 3 से 4 पलटी खाकर पलट गई। किसी को बुरी तरह घायल हो गया है। वहीं गाड़ी में भी काफी नुकसान हुआ है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News