दशहरा उत्सव : कई मार्गों पर रहेगी वाहनों की आवाजाही बंद, परिवर्तित मार्गों से करना होगा आवाजाही, यहां देखें रूट

BETUL ME दशहरा उत्सव : कई मार्गों पर रहेगी वाहनों की आवाजाही बंद, परिवर्तित मार्गों से करना होगा आवाजाही, यहां देखें रूट

▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल

बुधवार को दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बैतूल एवं सदर में रावण दहन का कार्यक्रम होगा। इस आयोजन में उपस्थित होने वाले आयोजकों एवं गणमान्य नागरिकों एवं शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए वाहनों में यात्रा करने वाले नागरिकों हेतु सुगम एवं बिना अवरुद्ध यातायात संचालन हेतु पुलिस विभाग ने व्यवस्था बनाई है। इसके तहत कुछ मार्ग डायवर्ट किए गए हैं ताकि आयोजन या आवागमन में कोई अवरोध उत्पन्न न हो।

पुलिस विभाग द्वारा दशहरा पर्व के आयोजन हेतु कुछ क्षेत्रों को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इनमें तहा फ्लैक्स से कंट्रोल रूम चौक, कॉलेज चौक से कंट्रोल रूम चौक, नेहरू पार्क चौक से पुलिस पेट्रोल पंप, मुल्ला पेट्रोल पंप से शिवाजी चौक और न्यू कलेक्ट्रेट से शिवाजी चौक शामिल हैं। इन मार्गों से आवाजाही नहीं हो सकेगी। इसके मद्देनजर परिवर्तित मार्ग तय किए गए हैं।

यह रहेंगे दशहरा पर परिवर्तित मार्ग

कॉलेज चौक : आमला एवं हमलापुर कालापाठा की ओर से आने वाले जो कॉलेज चौक से कंट्रोल रूम चौक क्षेत्र होते हुए जिला अस्पताल, नेहरू पार्क चौक, चौपाटी एवं गेंदा चौक नहीं जा सकेंगे। इसकी कॉलेज चौक से परिवर्तित मार्ग जेएच कॉलेज मार्ग से गंज क्षेत्र होते हुए जाना होगा।

ताहा फ्लेक्स : गुप्ता मॉल की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम चौक होते हुए कोठी बाजार, कालेज चौक, शिवाजी चौक नहीं जाया जा सकेगा। इन वाहन चालकों को परिवर्तित मार्ग ताहा फ्लेक्स से दाहिने ओर पुलिस अधीक्षक निवास के पास वाली सड़क होते हुए कॉलेज चौक होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना होगा।

न्यू कलेक्ट्रेट : ऐसे वाहन चालक जो लल्ली चौक होते हुए न्यू कलेक्ट्रेट से शिवाजी चौक, कंट्रोल रूम चौक की तरफ या शिवाजी चौक से नेहरू पार्क चौक होते हुए कारगिल चौक होते हुए शहर से बाहर जाना चाहते थे, वे भी इस मार्ग से नहीं जा सकेंगे। उन वाहन चालकों को न्यू कलेक्ट्रेट से जिला न्यायालय होते हुए बस स्टैण्ड, मुल्ला पेट्रोल पंप, जिला अस्पताल होते हुए जाना होगा।

नेहरू पार्क चौक : ऐसे वाहन चालक जो नेहरू पार्क चौक से कंट्रोल रूम चौक, शिवाजी चौक होते हुए कोठी बाजार एवं कालापाठा होते हुए हमलापुर की ओर जाना चाहते हैं, तो उन्हें नेहरू पार्क चौक से जिला अस्पताल के सामने वाली रोड से होते हुए बस स्टैण्ड, लल्ली चौक होते हुए जाना होगा।

इन स्थानों पर होगी पार्किंग व्यवस्था

लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आयोजकों एवं गणमान्य नागरिकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था इस तरह रहेगी।

व्हीआईपी पार्किंग : नगर पालिका बैडमिन्टन ग्राउंड के पास।

सामान्य पार्किंग 

➡️ बडोरा, सदर, गेंदा चौक क्षेत्र की ओर आयोजन में सम्मलित होने आ रहे गणमान्य नागरिकों को वाहनों की पार्किंग स्थल पुलिस लाईन में स्थित थाना यातायात परिसर एवं बास्केट बॉल मैदान के पास की जाएगी। इसी तरह कोठी बाजार की ओर से आयोजन में सम्मलित होने वाले गणमान्य नागरिकों के वाहनों की पार्किंग हॉकी स्टेडियम के पास की जावेगी।

➡️ गंज क्षेत्र की ओर से आयोजन में सम्मलित होने वाले गणमान्य नागरिको के वाहनों की पार्किंग बी.एस.एन.एल. आफिस के सामने पुलिस लाइन परिसर में की जावेगी ।

➡️ सदर गंज (पुराना बैल बाजार) मैदान रावण दहन कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग वीवीएम कॉलेज के पास की जाएगी।

नोट : सदर रावण दहन आयोजन में किसी भी नागरिक/दर्शकों के सदर ओवर ब्रिज पर खड़ा होकर रावण दहन कार्यक्रम देखने की अनुमति नहीं है। इसी तरह वाहन रोककर कार्यक्रम देखने की अनुमति भी नहीं है। पुलिस विभाग ने सभी गणमान्य नागरिकों से अपील है कि उपरोक्त आयोजन में यातायात व्यवस्था बनाये जाने सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Betul me Rawan

55 फीट का रावण और 50 फीट का होगा कुंभकर्ण का पुतला

उल्लेखनीय है कि बैतूल शहर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में इस साल धूमधाम से दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति द्वारा दशहरा पर्व की जा चुकी है। स्टेडियम में इस वर्ष 55 फीट का रावण और 50 फीट का कुंभकर्ण का पुतला जलाया जाएगा। पुतलों का निर्माण कार्य किया जा चुका है। रावण दहन के पूर्व शहरवासी शानदार आतिशबाजी का भी लुत्फ उठा पाएंगे।

कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से दशहरा पर्व औपचारिक ही रहा था। इस साल कोरोना का प्रकोप समाप्त हो चुका है। ऐसे में इस साल धूमधाम से दशहरा पर्व मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम लाल बहादुर स्टेडियम में होगा। यहां रावण-कुंभकर्ण के पुतलों का दहन देखने हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इन सभी को रावण दहन एवं राम-रावण युद्ध का मंचन देखने को मिल सके, इसलिए दो बड़े प्रोजेक्टर पर पूरा कार्यक्रम लाईव दिखाया जाएगा।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News