▪️ नवील वर्मा, शाहपुर
Magarmach Ka Video: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के एक गांव में मगरमच्छ (crocodile in betul) की मौजूदगी से भरी दहशत है। इसका रेस्क्यू करने रविवार को एसटीआर (Crocodile Rescue) की टीम आई थी। लेकिन, जाल छोटा होने से रेस्क्यू नहीं हो पाया। अब सोमवार को बड़े जाल से एक बार फिर रेस्क्यू करने की मशक्कत की जाएगी। मामला जिले के शाहपुर ब्लॉक के ग्राम सालीमेट (Salimate Village in betul) का है।
इस गांव के विजय उइके के खेत के पास स्थित सरकारी तालाब में 4 दिन पहले यह मगरमच्छ देखा गया। संभावना है कि यह तवा नदी से यहां पहुंच गया है। तालाब में मगरमच्छ होने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मुआयना किया और रेस्क्यू के लिए एसटीआर टीम को सूचित किया। सूचना पर रविवार को एसटीआर की टीम पहुंची और घंटों तक प्रयास किए। लेकिन बताया जाता है कि जाल छोटा होने से मगरमच्छ का रेस्क्यू नहीं हो पाया। अब सोमवार को बड़े जाल की मदद से रेस्क्यू किया जाएगा।
यहां देखें (Magarmach Ka Video) मगरमच्छ के रेस्क्यू का वीडियो …
उल्लेखनीय है कि इस सरकारी तालाब से किसान फसलों के लिए पानी लेते हैं। यहां मगरमच्छ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है। जहां इस मगरमच्छ की मौजूदगी मिली है, वहां से तवा नदी तीन किमी दूर है। ऐसे में वन विभाग और ग्रामीण यह समझ नहीं पा रहे हैं कि इतनी लंबी दूरी तय कर यह मगरमच्छ यहां कैसे पहुंचा होगा। संभावना है कि बारिश के दिनों में यह तवा नदी से आ गया होगा। अब तालाब का पानी कम होने से यह नजर आया है।