kaha kitna matdan : शाहपुर में सबसे ज्यादा और बैतूल में सबसे कम हुआ मतदान, देखें कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

◼️ उत्तम मालवीय, बैतूल
नगरीय निकाय चुनावों के प्रथम चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हो गया है। तीनों निकायों में औसत 69.13 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान जिले के शाहपुर नगर में हुआ है वहीं सबसे कम बैतूल में हुआ है। बैतूल के 3 मतदान केंद्रों पर कुछ मतदाता शेष रह जाने पर पर्चियां वितरित की गई। सभी दूर शांतिपूर्ण मतदान हुआ।

आज सुबह 7 बजे से जिले के आमला, शाहपुर और बैतूल में मतदान प्रारंभ हुआ। शाम 5 बजे तक मतदान संपन्न हुआ। शाम 5 बजे की स्थिति में आमला में 69.24 प्रतिशत, शाहपुर में 85.63 और बैतूल में 67.75 प्रतिशत मतदान हुआ है। बैतूल नगरीय निकाय अंतर्गत 3 मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक कुछ मतदाता बाकी रह गए थे। इन्हें पर्ची वितरित कर मतदान करवाया गया। यहां 2 केंद्रों पर एक-एक एवं तीसरे केंद्र पर दो पर्चियां वितरित की गई।

शाहपुर में नजर आया उत्साह

मतदान के आंकड़े खुद कह रहे हैं कि मतदान करने में शाहपुर के मतदाताओं ने सर्वाधिक उत्साह दिखाया। इसकी एक वजह यह थी कि अभी तक शाहपुर ग्राम पंचायत थी। नगर परिषद बनने के बाद शाहपुर में यह पहला चुनाव था। यही कारण है कि शहर सरकार चुनने को लेकर वहां के मतदाता खासे उत्साहित थे।

Read Also.. Nagar palika chunav : जिले के 3 शहरों में चल रही वोटिंग, शाहपुर में 4 घंटे में 50 फीसद से ज्यादा मतदान, बैतूल के किदवई वार्ड में विवाद की स्थिति

बारिश ने भी किया प्रभावित

ऐसा लग रहा था कि अपना काम-काज निपटाने के बाद लोग मतदान करने पहुंचेंगे। इससे मतदान में तेजी आएगी। खासकर महिलाएं घर का कामकाज निपटाने के बाद ही मतदान करने पहुंचती हैं। लेकिन, दोपहर में बारिश शुरू हो जाने से कई लोग मतदान करने जाने का मन बनाने के बावजूद मतदान करने नहीं पहुंच सके। इससे भी मतदान का प्रतिशत थोड़ा कम रहा। हालांकि प्रत्याशियों और उनके कार्यकर्ताओं ने एक-एक मतदाता तक पहुंचने और उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment