▪️ विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र में मंगलवार शाम 5 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। यहां खेड़ली बाजार से बोरदेही जाने वाले मार्ग पर बेल नदी के पुल के पास दो मोटर साइकिलों की आपस में टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए डायल हंड्रेड वाहन से अस्पताल लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई नगर के इंदिरा गांधी वार्ड निवासी गोपाल पिता कमल बचले 35 साल अपनी मां सेवंतीबाई 65 साल और भतीजे सौम्य बचले 15 साल के साथ आमला में आयोजित सम्मेलन में शामिल होने गया था। शाम 5 बजे के लगभग गोपाल, मां और भतीजे को साथ लेकर बाइक से मुलताई की ओर आ रहा था।
ग्राम खेड़लीबाजार के पास मोड़ में विपरीत दिशा से आ रही बाइक के चालक ने गोपाल की बाइक को टक्कर मार दी। दूसरी बाइक पर भी 3 लोग सवार थे। दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार 6 लोग गिरकर घायल हो गए। बोरदेही की ओर जा रही बाइक पर सवार ग्राम बेलढाना निवासी संतोष कुमरे 30 साल के सिर में गंभीर चोट आई। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं संतोष की बाइक पर सवार पंकज पिता किशोर पवार 32 साल और झनक कुमरे 40 साल दोनों निवासी बेलढाना गंभीर रूप से घायल हो गए। गोपाल के सिर और छाती में गंभीर चोट आई है। वहीं सौम्य के हाथ में चोट आई है। सेवंती बाई को आंशिक चोट आई है।
सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पहुंची। सभी पांचों घायलों को इलाज के लिए डायल हंड्रेड से मुलताई अस्पताल लाया गया। यहां सभी घायलों का इलाज किया गया। गोपाल, पंकज और झनक की हालत गंभीर होने से तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
https://www.betulupdate.com/45208/